लेबनान ने इजरायल में सैन्य ठिकानों पर दागे 320 से अधिक रॉकेट 

इजरायली हमले में संगठन के वरिष्ठ कमांडर फुआद की मौत हो गई

लेबनान ने इजरायल में सैन्य ठिकानों पर दागे 320 से अधिक रॉकेट 

बयान के अनुसार जवाबी कार्रवाई के पहले चरण के हिस्से के रूप में 11 इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें कई ठिकाने और बैरक शामिल हैं।

बेरूत। इजरायल की ओर से लेबनान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किये जाने के बाद लेबनानी संगठन हिज्बुल्लाह ने इजरायली सैन्य ठिकानों पर 320 से अधिक रॉकेट दागे हैं। लेबनानी आंदोलन ने रविवार को एक बयान में कहा कि हिज्बुल्लाह के लड़ाकों ने इजरायल में सैन्य ठिकानों पर 320 से ज्यादा रॉकेट दागे। इससे पहले हिज्बुल्लाह ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायली हमले के जवाब में हमला करने की घोषणा की। उसने कहा कि इजरायली हमले में संगठन के वरिष्ठ कमांडर फुआद की मौत हो गई।

बयान के अनुसार जवाबी कार्रवाई के पहले चरण के हिस्से के रूप में 11 इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें कई ठिकाने और बैरक शामिल हैं। पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 4:05 बजे तक दुश्मन के ठिकानों पर 320 से अधिक कत्युशा रॉकेट दागे जा चुके हैं।

Tags: attack

Post Comment

Comment List

Latest News