तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाए ईंधन के दाम, पेट्रोल की कीमत मुंबई में 104 और दिल्ली में 98 रुपए के पार

तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाए ईंधन के दाम, पेट्रोल की कीमत मुंबई में 104 और दिल्ली में 98 रुपए के पार

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शनिवार को बड़ी बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल 104 रुपए, चेन्नई में 99 रुपए और दिल्ली में 98 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया। मुंबई में डीजल भी 96 रुपए प्रति लीटर से ऊपर चला गया है।

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शनिवार को बड़ी बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल 104 रुपए, चेन्नई में 99 रुपए और दिल्ली में 98 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया। मुंबई में डीजल भी 96 रुपए प्रति लीटर से ऊपर चला गया है। तेल विपणन कंपनियों ने देश के 4 बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमत शनिवार को 35 पैसे तक और डीजल की कीमत 37 पैसे तक बढ़ा दी। इससे पहले शुक्रवार को दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम स्थिर रहे थे।

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल और डीजल का मूल्य 35-35 पैसे बढ़ा, जिसके बाद यहां पेट्रोल 98.11 रुपए और डीजल 88.65 रुपए प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 3.88 रुपए और डीजल की कीमत 3.50 रुपए बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था।

मुंबई में पेट्रोल का दाम 33 पैसे बढ़कर 104 रुपए के पार चला गया है। यहां पेट्रोल 104.22 रुपए प्रति लीटर और डीजल 37 पैसे महंगा होकर 96.16 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। चेन्नई में पेट्रोल 31 पैसे महंगा होकर 99.19 रुपए और डीजल 34 पैसे महंगा होकर 93.23 रुपए प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में पेट्रोल 34 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हो गया है, जिसके बाद वहां पेट्रोल 97.97 रुपए और डीजल 91.50 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल 37-37 पैसे महंगे
तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर 37-37 पैसे की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद जयपुर में पेट्रोल के दाम 104.81 रुपए और डीजल के दाम 97.72 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इस साल में डीजल 16.84 रुपए और पेट्रोल 18.14 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। श्रीगंगानगर में डीजल भी 101 रुपए 85 पैसे प्रति लीटर हो चुके हैं और पेट्रोल 109 रुपए 31 पैसे प्रति लीटर हो चुका है, जो पूरे देश में सबसे अधिक है।

Post Comment

Comment List

Latest News

गर्मी में हांफ रहे कुछ थर्मल प्लांट, बिजली संकट के बढ़ने की है सम्भावना गर्मी में हांफ रहे कुछ थर्मल प्लांट, बिजली संकट के बढ़ने की है सम्भावना
कुछ यूनिट तकनीकी कारणों से कम उत्पादन दे रही हैं। थर्मल इकाइयों के लिए अभी कोयला सप्लाई मिल रही है,...
कांग्रेस छोड़कर आए नेता का खुलासा, राहुल गांधी का राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने का है इरादा : मोदी
सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर कार्रवाई, 2 नवीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त 
नए जिलों में पंचायत चुनाव से पहले सीमांकन को लेकर चल रही है कवायद
इंडोनेशिया में ट्रेन की चपेट में आई कार, 3 लोगों की मौत
अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, कोर्ट ने सुनाया फैसला
डोल्फिन पार्क से डोल्फिन गायब, सजा डोजर