मुहाना मंडी के ओम तंवर सब्जी ब्लॉक C में नए डोम लगाने की मांग

उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को दिया ज्ञापन

मुहाना मंडी के ओम तंवर सब्जी ब्लॉक C में नए डोम लगाने की मांग

ब्लॉक C में 7 नई दुकानें तैयार हो चुकी हैं, लेकिन व्यापार सुचारू रूप से चलाने के लिए तुरंत डोम लगाए जाने की आवश्यकता है।

जयपुर। मुहाना मंडी में स्थित ओम तंवर सब्जी ब्लॉक C के दुकानदारों ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा से आग्रह किया है कि सब्जी ब्लॉक C में नए डोम लगाए जाएं। इस ब्लॉक में प्याज ब्लॉक A एवं फल ब्लॉक B की दुकानों की तरह डोम न होने से व्यापारी और ग्राहक दोनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि मौसम की मार के कारण उनकी दुकानों पर रखा सामान खराब हो जाता है और ग्राहक भी असुविधा महसूस करते हैं। सर्दी, गर्मी और बरसात में खुले में काम करना मुश्किल हो जाता है।

दुकानों पर लंबे समय से डोम न होने के कारण व्यापार शुरू ही नहीं हो पाया है। यदि यहां डोम लगा दिए जाएं तो व्यापारी फिर से अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं। दुकानदारों ने कहा कि मुहाना मंडी 2008 में स्थापित हुई थी और 16 साल बाद भी सब्जी ब्लॉक C में डोम की व्यवस्था नहीं की गई है।

फिलहाल, ब्लॉक C में 7 नई दुकानें तैयार हो चुकी हैं, लेकिन व्यापार सुचारू रूप से चलाने के लिए तुरंत डोम लगाए जाने की आवश्यकता है। उपमुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए।

Read More निजी बस से मोटरसाईकिल की टक्कर, बाइक सवार तीन युवकों की मौत

Post Comment

Comment List