गहलोत सरकार के फैसलों की समीक्षा में उलझी कैबिनेट सब कमेटी, 40 प्रकरणों के रिव्यू का काम अभी बाकी
कमेटी की सचिवालय में बैठक हुई
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि पूर्व सरकार के फैसलों की समीक्षा का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। अभी एक-दो बैठकें और होनी है।
जयपुर। गहलोत सरकार के अंतिम 6 माह के निर्णयों की समीक्षा का कार्य कैबिनेट उप समिति अभी पूरा नहीं कर सकी है। हालांकि कल कमेटी के संयोजक चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने दावा किया था कि कमेटी की आखिरी बैठक होगी, उसके बाद कमेटी अपनी कंक्लुज रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंप देगी। कमेटी की सचिवालय में बैठक हुई। कमेटी ने कई विभागों के प्रकरणों पर चर्चा की।
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि पूर्व सरकार के फैसलों की समीक्षा का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। अभी एक-दो बैठकें और होनी है। कुछ प्रकरणों में अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है, उसके बाद रिपोर्ट के आने के बाद कमेटी निर्णय की स्थिति में होगी। कमेटी की अगली बैठक फिर से होगी। पटेल ने कहा कि जमीन आवंटन के करीब 300 प्रकरणों पर विचार हुआ।
ये चिकित्सा, उच्च शिक्षा सहित कुछ विभागों के प्रकरण है, जिन्हें वापस अधिकारियों को भिजवाया है। इस पर विस्तार से तथ्यात्मक जानकारी लेकर ही बैठक में फैसला करेंगे। अब संभवतया सोमवार को बैठक होगी। अगले सप्ताह तक कमेटी अपनी रिपोर्ट दे पाएगी। अभी भी करीब 40 प्रकरण विचार के लिए शेष है।
Comment List