मेरा प्रयास सिर्फ  मूवी दिखाना नहीं बल्कि देश को जोड़ना है : प्रवीण

नवरस मूवी में 9 किरदार निभाने वाले एक्टर प्रवीण हुए रूबरू

मेरा प्रयास सिर्फ  मूवी दिखाना नहीं बल्कि देश को जोड़ना है : प्रवीण

अपनी टीम के साथ कश्मीर से कन्या कुमारी की यात्रा पर हैं। 

जयपुर। मेरा मानना है कि मेरे इस प्रयास से यदि देश में 9 रेप कम हो, 9 महिलाओं को सम्मान मिले, 9 बच्चों पर अत्याचार कम हो तो मैं सफल हो गया। मैंने सिर्फ  मूवी नहीं बनाई है, बल्कि देश को जोड़ने और वर्तमान में बढ़ रही परेशानियों को कम करने का प्रयास भी किया है। यही कारण है कि मूवी को 58 अवार्ड मिल चुके हैं। यह कहना था फिल्म नवरस कथा कोलाज के एक्टर-राइटर-डायरेक्टर प्रवीण हिंगोनिया का, जो मूवी की जानकारी देने जयपुर आए थे। वे अपनी टीम के साथ कश्मीर से कन्या कुमारी की यात्रा पर हैं। 

एक ही एक्टर ने निभाए 9 किरदार
निर्माता निर्देशक और अभिनेता प्रवीण हिंगोनिया ने बताया कि मुझे ऐसे एक्टर की तलाश थी जो हमेशा मेरे साथ और पास रहे। बड़े स्टार हम ले नहीं सकते हैं और किसी ने यह हिम्मत नहीं दिखाई। फिर मैंने सोचा मेरे सबसे पास तो मैं ही हूं और मैंने ही 9 किरदार निभाए। उन्होंने कहा कि कमल हसन और संजीव कुमार ने भी 10 और 9 किरदार निभाए हैं, लेकिन मेरे लिए यह बहुत रोमांचित करने वाला था। 

विदेशों में जीते अवार्ड
प्रवीण ने बताया कि मूवी ने बोस्टन में भी अवार्ड जीता है और इन दिनों कश्मीर से कन्या कुमारी तक की यात्रा पर हैं। यह एक ऐसी अद्भुत यात्रा है जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं की गई। टीम वाघा बॉर्डर, गोल्डन टेंपल, जलियांवाला बाग, खटकर कलां, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव, अहमदाबाद, बरेली सहित पूरे देश का भ्रमण कर रही है।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

नशे का शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी नशे का शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी
दोनों आरोपियों ने बताया कि नशा करने के आदि होने के कारण दिन में रैकी करते और रात में लॉक...
तनाव मानसिक रोगों की सबसे बड़ी वजह, हर 7 में से एक व्यक्ति मानसिक समस्या से है ग्रस्त
SI Paper Leak Case: आरपीए में ट्रेनिंग कर रही दो ट्रेनी रक महिला समेत पांच जने पकड़े
जिस दिन अमावस्या की रात होती है उसी दिन मनाई जाती है दीपावली
नहीं रहे भारत के ‘रतन’ उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की उम्र में निधन
बंद होगा हर माह 15 हजार लीटर फ्री पानी, जलदाय विभाग ने भेजा प्रस्ताव
दिल्ली में 27 साल से चुनाव हार रही भाजपा, अब मुख्यमंत्री आवास पर करना चाहती है कब्जा : संजय