गाय के महत्व को समझे किसान : दिलावर
गोचर भूमि पर किए गए अतिक्रमण शिकायत मिलने पर हटा दिया जायेगा
ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए सब लोग मिलकर शिकायत देंगे तो वह पुलिस भेज कर अतिक्रमण हटवा देंगे
सवाई माधोपुर। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गाय को बचाने के लिए पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद करने का आह्वान करते हुए कहा भरोसा दिलाया है कि गोचर भूमि पर किए गए अतिक्रमण शिकायत मिलने पर हटा दिया जायेगा। दिलावर शुक्रवार को सवाईमाधोपुर जिले के बोली कस्बे के दौरे के दौरान मित्रपुरा गांव में उनके स्वागत समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि गाय को बचाना है तो पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद करो। और गांव में गोचर भूमि पर कब्जा मत करो गायों और पशुओं के लिए छोड़ी गई जमीन को पशुओं के लिए ही रहने दो। उन्होंने ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए सब लोग मिलकर शिकायत देंगे तो वह पुलिस भेज कर अतिक्रमण हटवा देंगे।
दिलावर के जयपुर से बोली पहुंचने पर रास्ते में जगह जगह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मित्रपुरा गांव में आयोजित स्वागत समारोह में ग्रामीणों ने उन्हें साफा और पुष्पहार पहना कर स्वागत किया। दिलावर ने कहा कि हम किसान है। गौ माता का महत्व हम से ज्यादा कौन जनता है। फिर भी हम पॉलिथीन का उपयोग करते है और गौ माता की मौत का कारण बनते है। गाय को बचाना है तो पॉलीथिन का इस्तेमाल बंद करो। गांव में गोचर भूमि पर कब्जा मत करो। गायों और पशुओं के लिए छोड़ी गई जमीन को पशुओं के लिए ही रहने दो।
Comment List