राइजिंग राजस्थान को लेकर रूट हुए रोशन, शेष उपेक्षा के शिकार

उनके सौन्दर्यीकरण में लगे हुए हैं

राइजिंग राजस्थान को लेकर रूट हुए रोशन, शेष उपेक्षा के शिकार

इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को लेकर किए जा रहे विकास कार्यों में राइजिंग रूटों को सजाया संवारा गया है, वहीं शेष शहर के मार्ग अब भी उपेक्षा के शिकार बने हुए हैं।

जयपुर। प्रदेश में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक राज्य सरकार की ओर से आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को लेकर किए जा रहे विकास कार्यों में राइजिंग रूटों को सजाया संवारा गया है, वहीं शेष शहर के मार्ग अब भी उपेक्षा के शिकार बने हुए हैं।

राइजिंग राजस्थान के 3 दिवसीय कार्यक्रम में देशी-विदेशी पावणों के साथ निवेशकों के स्वागत के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, नगर निगम जयपुर हेरिटेज, पर्यटन सहित अन्य विभाग दिन-रात शहर की मुख्य सड़कों को चमकाने के साथ ही उनके सौन्दर्यीकरण में लगे हुए हैं। इसमें राइजिंग राजस्थान में निर्धारित रूट, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, महल रोड के साथ ही जलमहल, आमेर, जयगढ़, हवामहल सहित अन्य पर्यटन स्थानों पर रंग-रोगन करने के साथ ही वहां सौन्दर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के बाहरी इलाकों में हालात इतने बदतर हैं कि मुख्य सड़कों के मीडियन पर लगाए गए पौधों में पानी तक नहीं दिया जा रहा है और पेड़ सूखने लगे हैं। मानसरोवर के मध्यम मार्ग पर लाखों रुपए खर्च कर पेड़ पौधे तो लगा दिए, लेकिन बिना रखरखाब के पेड़ सूखने की स्थिति में आ गए हैं। इसके साथ ही बाहरी इलाकों में सड़कों की हालात भी ऐसी है कि वाहन चालक निर्बाध रूप से वाहन चला सकें। 

सूचना के 6 माह बाद भी सही नहीं हुई सड़क
शहर के बाहरी इलाके जिसमें राइजिंग राजस्थान के मार्गों के साथ स्थित होने के बाद भी सड़कों की हालात सही नहीं हुई है। प्रताप नगर अजय मार्ग पर करीब 6 माह पूर्व राजस्थान आवासन मंडल ने सीवर लाइन डाली, लेकिन ठेकेदार सड़क को प्लेन तक नहीं किया। स्थानीय पार्षद ने भी निगम ग्रेटर व आवासन मंडल अधिकारियों को सूचना दी है, लेकिन सड़क सही नहीं हुई। इसके साथ ही सीकर रोड से लगती हुई सड़कों, मानसरोवर मध्यम मार्ग में जगह-जगह से टूटी हुई हैं। न्यू सांगानेर रोड, मानसरोवर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा में बंद रोड लाइटें भी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। 

 

Read More एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 

Tags: summit

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके