राइजिंग राजस्थान को लेकर रूट हुए रोशन, शेष उपेक्षा के शिकार

उनके सौन्दर्यीकरण में लगे हुए हैं

राइजिंग राजस्थान को लेकर रूट हुए रोशन, शेष उपेक्षा के शिकार

इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को लेकर किए जा रहे विकास कार्यों में राइजिंग रूटों को सजाया संवारा गया है, वहीं शेष शहर के मार्ग अब भी उपेक्षा के शिकार बने हुए हैं।

जयपुर। प्रदेश में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक राज्य सरकार की ओर से आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को लेकर किए जा रहे विकास कार्यों में राइजिंग रूटों को सजाया संवारा गया है, वहीं शेष शहर के मार्ग अब भी उपेक्षा के शिकार बने हुए हैं।

राइजिंग राजस्थान के 3 दिवसीय कार्यक्रम में देशी-विदेशी पावणों के साथ निवेशकों के स्वागत के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, नगर निगम जयपुर हेरिटेज, पर्यटन सहित अन्य विभाग दिन-रात शहर की मुख्य सड़कों को चमकाने के साथ ही उनके सौन्दर्यीकरण में लगे हुए हैं। इसमें राइजिंग राजस्थान में निर्धारित रूट, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, महल रोड के साथ ही जलमहल, आमेर, जयगढ़, हवामहल सहित अन्य पर्यटन स्थानों पर रंग-रोगन करने के साथ ही वहां सौन्दर्यीकरण के कार्य किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के बाहरी इलाकों में हालात इतने बदतर हैं कि मुख्य सड़कों के मीडियन पर लगाए गए पौधों में पानी तक नहीं दिया जा रहा है और पेड़ सूखने लगे हैं। मानसरोवर के मध्यम मार्ग पर लाखों रुपए खर्च कर पेड़ पौधे तो लगा दिए, लेकिन बिना रखरखाब के पेड़ सूखने की स्थिति में आ गए हैं। इसके साथ ही बाहरी इलाकों में सड़कों की हालात भी ऐसी है कि वाहन चालक निर्बाध रूप से वाहन चला सकें। 

सूचना के 6 माह बाद भी सही नहीं हुई सड़क
शहर के बाहरी इलाके जिसमें राइजिंग राजस्थान के मार्गों के साथ स्थित होने के बाद भी सड़कों की हालात सही नहीं हुई है। प्रताप नगर अजय मार्ग पर करीब 6 माह पूर्व राजस्थान आवासन मंडल ने सीवर लाइन डाली, लेकिन ठेकेदार सड़क को प्लेन तक नहीं किया। स्थानीय पार्षद ने भी निगम ग्रेटर व आवासन मंडल अधिकारियों को सूचना दी है, लेकिन सड़क सही नहीं हुई। इसके साथ ही सीकर रोड से लगती हुई सड़कों, मानसरोवर मध्यम मार्ग में जगह-जगह से टूटी हुई हैं। न्यू सांगानेर रोड, मानसरोवर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा में बंद रोड लाइटें भी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। 

 

Read More मांगरोल थाना क्षेत्र में हादसा : दो कार में आमने-सामने भिंड़त में दो की मौत, 3 घायल

Tags: summit

Post Comment

Comment List

Latest News

स्कूल बस के पलटने से एक छात्रा की मौत : हादसे में 8 बच्चे गंभीर घायल, पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को निकाला बाहर;  बिना बाल वाहिनी परमिट के चल रही थी बस  स्कूल बस के पलटने से एक छात्रा की मौत : हादसे में 8 बच्चे गंभीर घायल, पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को निकाला बाहर;  बिना बाल वाहिनी परमिट के चल रही थी बस 
हादसे में बस में करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गए, तो वहीं एक बालिका की मौत हो गई।
प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत 
चिड़ियाघर लगाएगा बर्ड फेयर : पक्षी विशेषज्ञ देंगे विभिन्न बर्ड्स की जानकारी, बच्चे करेंगे मानसागर की पाल से विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन 
एक करोड़ के सवाल का सामना करती नजर आएंगी इशिता गुप्ता
सिटी बसों के लिए प्राइवेट कम्पनियों से ली जाएंगी सेवाएं : विधानसभा में झाबर सिंह खर्रा ने दिया जवाब, विपक्ष ने जताया सरकार की कार्यशैली पर विरोध; जूली ने कहा- प्राइवेट कम्पनियों को काम सौंपकर जिम्मेदारी से बच रही सरकार 
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों को लेकर भारत पहुंचा विमान, 104 लोग थे सवार
महाकुंभ से आ रही बस हादसे का शिकार : श्रद्धालुओं की मौत पर कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख, ईश्वर से की घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना