सूखा दिवस मनाकर मौसमी बीमारियों से रखें बचाव : फौजदार

जागरुक रहकर ही डेंगू जैसी बीमारी से लड़ा जा सकता है

सूखा दिवस मनाकर मौसमी बीमारियों से रखें बचाव : फौजदार

सूखा दिवस के अंतर्गत अपने घर और आस पास पानी इकट्ठा नहीं होने दें। गमले, पानी के कंटेनर और कूलर इत्यादि की साफ सफाई करें।

जयपुर। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने आमजन से अपील करते हुए सूखा दिवस मनाने की अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बढ़ती मौसमी बीमारियों के मद्देनज़र सतर्क रहते हुए प्रत्येक अपने घरों और आस-पास मच्छरों से बचाव हेतु सूखा दिवस मनाएं।

उन्होंने कहा कि सूखा दिवस के अंतर्गत अपने घर और आस पास पानी इकट्ठा नहीं होने दें। गमले, पानी के कंटेनर और कूलर इत्यादि की साफ सफाई करें। परिंडों को सुखाकर पानी भरें। साथ ही छत पर पड़े कबाड व डिब्बों इत्यादि का पानी हटाकर सुखा लें। 

उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार इस क्रिया विधि को दोहराएं। इससे मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया इत्यादि पर अंकुश लगाने मे मदद मिलेगी और आप स्वस्थ और निरोग रहेंगे। डेंगू बुखार रोकथाम के लिए सजग और सतर्क रहने की अपील की है।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि डेंगू नियंत्रण के लिए अपने घर के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें, जिससे मच्छरों की व्यत्पत्ति पर रोक लगाई जा सके। साथ ही घर के दरवाजे खिड़की बंद रखें, जिससे मच्छर अंदर ना आ सके। घर पर रखे कंटेनर, जिसमे पानी एकत्रित होता है उनको नियमित साफ करें। पूरी बांह के कपड़े पहने, जिससे मच्छर आपको न काट सके।

Read More भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क हुई बदहाल, लोग परेशान

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जागरुक रहकर ही डेंगू जैसी बीमारी से लड़ा जा सकता है। यदि फिर भी तबियत खराब हो और बुखार आ जाए तो तुरंत अपने नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में जाएं एवं निशुल्क इलाज प्राप्त करें।

Read More राजस्थान में जेजेएम को मिला एक्सटेंशन, 47 हजार करोड़ के अटके कामों को मिलेगी गति

Post Comment

Comment List

Latest News

फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक लि० की जगतपुरा शाखा का बुधवार को शुभारम्भ हुआ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं
आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या
पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से त्रस्त इंजीनियर ने दी जान, वीडियो में कहा- आरोपी बरी हो जाएं तो गटर में वहा देना मेरी अस्थियां