असर खबर का - कोटा दक्षिण निगम ने शुरू किए 5 अस्थायी आश्रय स्थल

तीन पारियों में सभी जगह लगाए कार्मिक

असर खबर का - कोटा दक्षिण निगम ने शुरू किए 5 अस्थायी आश्रय स्थल

समाचार प्रकाशित होने के बाद निगम अधिकारी हरकत में आए।

कोटा। समाज के कमजोर व आश्रय विहीन व्यक्तियों को सर्दी से बचाने के लिए नगर निगम कोटा दक्षिण की ओर से मंगलवार को अस्थायी आश्रय स्थल शुरु कर दिए हैं। पांच स्थानों पर शुरू किए गए इन आश्रय स्थलों में तीन पारियों में कार्मिकों की ड्यूटी भी लगाई है। नगर निगम कोटा दक्षिण के आयुक्त अनुराग भार्गव ने मंगलवार को ही अस्थायी आश्रय स्थल शुरू करने के आदेश जारी किए। निगम की ओर से पूर्व निर्धारित स्थानों न्यू मेडिकल कॉलेज, आईएल चौराहे पर विज्ञान नगर फ्लाई ओवर के नीचे,सीएडी चौराहा स्थित अम्बेडकर भवन, अनंतपुरा पुराना चुंगी नाका और न्यू बस स्टैंड के सामने संजय नगर आरओबी के नीचे अस्थायी आश्रय स्थल शुरू किए गए हैं।

आदेश के अनुसार सभी आश्रय स्थलों पर स्वास्थ्य निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही सुबह 6 से दोपहर 2, दोपहर 2 से रात 10 और रात 10 से सुबह 6 बजे तक तीन पारियों में कर्मचारियों के ड्यूटी लगाई गई है। इन कर्मचारियों को आश्रय स्थलों पर साफ सफाई के अलावा शौचालय व मूत्रालय की सफाई और रात में यहां ठहरने वालों की रजिस्टर में एंट्री करने समेत अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह से नगर निगम कोटा उत्तर क्षेत्र में भीशीघ्र ही अस्थायी आश्रय स्थल शुरू किए जाएंगे। कोटा उत्तर के सहायक अभियंता मोतीलाल चौधरी का कहना है कि इस संबंध में आदेश हो गए हैं। जल्दी ही आश्रय स्थल शुरू कर दिए जाएंगे। हालांकि वर्तमान में निगम के स्थायी आश्रय स्थलों में लोगों के ठहरने की व्यवस्था है।

नवज्योति ने उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि सर्दी आ गई है।उसके बाद भीअभी तक नगर निगम की ओर से अस्थायी आश्रय स्थल शुरु नहीं करने का मुद्दा दैनिक नवज्योति ने उठाया था। समाचार पत्र में 16 नवम्बर को पेज 4 पर ‘लो फिर आ गई सर्दी, शहर बिन रैन बसेरे’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद निगम अधिकारी हरकत में आए और आश्रय स्थल शुरू करने केआदेश जारी कर उन्हें शुरु किया गया। जबकि हर साल ये आश्रय स्थल 15 नवम्बर से शुरू हो जाते है। लेकिन इस बार सर्दी देर से आने की बात कहकर निगम आश्रय स्थल शुरू करने में देरी कर रहा था। निगम अधिकािरयों के अनुसार इन अस्थायी आश्रय स्थलों का संचालन 15 फरवरी तक रहेगा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं