सूने मकान से गैस सिलेंडर चोरी करने वाले 2 भाई गिरफ्तार
31 गैस सिलेंडर और 2 बाइक की बरामद
शहर के अलग-अलग थाना इलाके में सूने मकानों से गैस सिलेंडर चोरी करने वाली गैंग के दो भाईयों को विद्याधर नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है
जयपुर। शहर के अलग-अलग थाना इलाके में सूने मकानों से गैस सिलेंडर चोरी करने वाली गैंग के दो भाईयों को विद्याधर नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 31 गैस सिलेंडर और 2 बाइक बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपी अजय सोनी और संजय सोनी कुचामन सिटी के रहने वाले हैं और दोनों ब्रह्मपुरी इलाके में किराए के मकान में रहकर चोरियां करते हैं। आरोपी खाली सिलेंडर एक हजार और भरा हुआ 2 हजार रुपए में बेच रहे थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों भाईयों ने पिछले करीब दो माह में 100 से ज्यादा वारदातों के अंजाम दे चुके हैं और ज्यादातर वारदातें विद्याधर नगर, बनीपार्क, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा और शास्त्री नगर इलाके में की हैं। आरोपी चोरी किए सिलेण्डरों को कच्ची बस्तियों में रहने वाले बाहरी शहरों के मजदूरों को आधी कीमत पर बेच देते हैं।

Comment List