बेपरवाही: स्वच्छ भारत मिशन योजना की उड़ रही धज्जियां

सांवतगढ़ ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था चरमराई, लंबे समय से नहीं हुई नाली सफाई, सड़क पर फैल रहा गंदा पानी

बेपरवाही: स्वच्छ भारत मिशन योजना की उड़ रही धज्जियां

एक लंबे समय से नाली सफाई नहीं होने के कारण मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। वही नालियां जाम होने के कारण गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है ।

 सांवतगढ़। हिंडोली उपखंड के ग्राम पंचायत सावंतगढ़ में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। लंबे समय से नाली की सफाई नहीं हुई और सड़क पर गंदा पानी फैल रहा है। भले ही सरकारी तंत्र द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हो लेकिन आज भी कई ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है। हिंडोलि उपखंड के ग्राम पंचायत मुख्यालय सांवतगढ़ में लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में पंचायत प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि एक लंबे समय से नाली सफाई नहीं होने के कारण मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। वही नालियां जाम होने के कारण गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है जिसकी दुर्गंध ने हमारा जीना दुश्वार कर रखा है। ग्राम पंचायत की नाकामी के कारण हमें भारी समस्या हो रही है लेकिन पंचायत इसको लेकर बिल्कुल  भी गंभीर नहीं है। कस्बे के बस स्टैंड, किराड मोहल्ला, मीणा मोहल्ला,महला पाडा,भीलवासीया सहित कस्बे में गंदा पानी जमा हो रहा है। यहां तक की ग्राम पंचायत कार्यालय और सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के सामने से गुजर रही नाली भी कई महीनों से जाम पड़ी हुई है।

सफाई व्यवस्था को लेकर मोहल्ले में हालत खराब है और गांव में कहीं भी कचरा पात्र नहीं होने के कारण गंदगी के ढेर पड़े हुए हैं। ग्राम पंचायत को सफाई समय पर करवानी चाहिए।
-आशाराम नागर, महला पाडा सांवतगढ़।

सरकार सफाई व्यवस्था को लेकर लाखों रुपए खर्च करती है लेकिन कस्बे में लंबे समय नाली सफाई नहीं होने से मच्छर पैदा हो गया है जिससे डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। 
-रामप्रसाद किराड, किराड मोहल्ला सांवतगढ़।

पिछले 5-6 महीने से नाली सफाई नहीं होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है जिसकी दुर्गंध से मोहल्ले वासी परेशान है। पंचायत को समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए। 
-गणेश शर्मा, बाजार सांवतगढ़।

Read More जर्जर भवन: दहशत में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहाल

नाली सफाई नियमित नहीं होने के कारण लोग डेंगू,मलेरिया जैसी बीमारियां के चपेट आ रहै है। पंचायत प्रशासन को समस्या को गंभीरता लेना चाहिए। 
-शहजाद मोहम्मद, निमोद रोड सांवतगढ़।

Read More जर्जर नहरों से कैसे होगा हरित क्रांति का संचार ?

आगामी 20 अक्टूबर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जल्दी ही ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलवा दी जाएगी।
-राकेश शर्मा, ब्लॉक कॉर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन हिंडोली।

Read More बंद होगा हर माह 15 हजार लीटर फ्री पानी, जलदाय विभाग ने भेजा प्रस्ताव

नाली सफाई नहीं होने के कारण हुई गंदगी और दुर्गंध से डेंगू,मलेरिया, दस्त जैसी कई बीमारियां हो सकती है।
-गणेश कुमार मीणा, आयुष्मान आरोग्य केंद्र सांवतगढ़।

इनका कहना है
नाली सफाई की समस्या को लेकर 4 जुलाई को हुई जनसुनवाई में मेरे द्वारा जनसुनवाई अधिकारी को शिकायत दी गई थी लेकिन आज तक भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
-लटूरलाल बैरवा, उपसरपंच ग्राम पंचायत सांवतगढ़।

नाली सफाई के लिए टेंडर होने बाकी है,टेंडर होते ही नाली सफाई नियमित करवा दी जाएगी।
-सरपंच रामसिंह मीणा, ग्राम पंचायत सांवतगढ़।

Post Comment

Comment List

Latest News

कुसुम योजना में 5.38 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादन हुआ शुरू कुसुम योजना में 5.38 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों से उत्पादन हुआ शुरू
डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि भिवाड़ी जिले के जाट बहरोड़ में सोलर पावर जनरेटर मैसर्स सानोली सोलर एनर्जी...
निकायों का नहीं हुआ लैंड बैंक तैयार, फिर से दिए निर्देश
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होगा जेम स्टोन शो
मोदी ने कौशल संस्थान का किया उद्घाटन, युवाओं को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार कर रही है सरकार
मुहाना मंडी के ओम तंवर सब्जी ब्लॉक C में नए डोम लगाने की मांग
जर्जर नहरों से कैसे होगा हरित क्रांति का संचार ?
Nobel Prize 2024: साहित्य के क्षेत्र में दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग को मिला सम्मान