असर खबर का - कुंडला और बिलावली क्षतिग्रस्त सड़क पर मरहम

लोगो को अब मिलेगी राहत

असर खबर का - कुंडला और बिलावली क्षतिग्रस्त सड़क पर मरहम

कस्बे की मुख्य सड़क पर हो रहे गद्दों से लोगो को परेशानी हो रही थी।

चौमहला। चौमहला कस्बे के कुंडला रोड और विलवली रोड पर हो रहे गड्डे का मरम्मत का कार्य बुधवार को शुरू कर दिया गया। नवज्योति टीम ने 19 सितंबर के अंक में इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। नवज्योति टीम ने 19 सितंबर को चौमहला कस्बे के कुंडला रोड तथा विलावली रोड पर हो रहे गड्डे को लेकर बाबूजी धीरे चलना सड़क पर जरा संभलना शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया ,बुधवार सुबह सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा चौमहला से विलावली रोड पर हो रहे गद्दों पर मोरम डाल कर ठीक किया गया। वही राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा चौमहला कुंडला मार्ग पर चौमहला कस्बे में ग्राम सेवा सहकारी समिति के सामने सड़क क्रास कर बन रही क्षतिग्रस्त नाली के गड्डे की मरम्मत  का कार्य शुरू किया गया,पशु चिकित्सालय के सामने हो रहे गड्डे को भी ठीक किया जाएगा। डग से चौमहला व मध्य प्रदेश सीमा तक सी सी सड़क आरएसआरडीसी द्वारा बनाई गई थी। कस्बे की मुख्य सड़क पर हो रहे गद्दों से लोगो को परेशानी हो रही थी, ग्राम सेवा सहकारी समिति के सामने मुख्य सड़क पर नाली के गड्डे पर पुलिस बेरीकेट रखने से यातायात प्रभावित हो रहा था यहा बार बार जाम की स्थिति बन रही थी, कस्बे में भारी वाहन इसी मार्ग से प्रवेश करते है, मरम्मत का कार्य होने से लोगो को राहत मिलेगी।

काफी समय से सड़क पर गड्डे हो रहे थे कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन समाधान नही हुआ दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद गड्डे ठीक किए गए नवज्योति का बहुत बहुत आभार। 
- कन्हैया लाल विश्वकर्मा, होटल संचालक

विलावली रोड सहित कुंडला रोड पर गड्डे भरे गए जिससे लोगो को सुविधा होगी। 
- संजय राठौर, ग्रेन व्यवसाई

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ    जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
मुख्य रूप से गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी, गायत्री शक्तिपीठ वाटिका, गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़, मानसरोवर के वेदना निवारण केन्द्र में होंगे
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
रंगारंग शाम में जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स
सोनू सूद ने फिल्म 'फतेह' के प्रमोशन के दौरान कोलकाता में बिखेरा जलवा
चांदी 1100 रुपए और सोना 500 रुपए महंगा 
शनि मंदिरों में शनिवार को उमड़ी भक्तों की भीड़
संयुक्त राष्ट्र ने मनाया पहला विश्व ध्यान दिवस