पंजाब में बीएसएफ ने की ड्रोन पर फायरिंग, हेरोइन बरामद

ड्रॉपिंग जोन में तलाशी अभियान शुरू किया गया

पंजाब में बीएसएफ ने की ड्रोन पर फायरिंग, हेरोइन बरामद

प्रवक्ता ने बताया कि सुबह लगभग 4:48 बजे सैनिकों ने अमृतसर जिले के भरोपल गांव से सटे इलाके में गिरे हुए ड्रोन को एक पैकेट संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन- 590 ग्राम) के साथ सफलतापूर्वक बरामद कर लिया। 

जालंधर। पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हेरोइन ले जा रहे एक ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह के समय ड्यूटी पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में एक ड्रोन गतिविधि को रोकने के लिए ड्रोन पर फायरिंग की और इसे निष्क्रिय करने के लिए तकनीकी जवाबी उपाय सक्रिय कर दिए। इसके बाद बीएसएफ द्वारा संदिग्ध ड्रॉपिंग जोन में तलाशी अभियान शुरू किया गया। 

प्रवक्ता ने बताया कि सुबह लगभग 4:48 बजे सैनिकों ने अमृतसर जिले के भरोपल गांव से सटे इलाके में गिरे हुए ड्रोन को एक पैकेट संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन- 590 ग्राम) के साथ सफलतापूर्वक बरामद कर लिया। 

Tags: Drone

Post Comment

Comment List