सीवरेज टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की मौत

एक को बचाने के प्रयास में दो अन्य की भी गई जान

सीवरेज टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की मौत

जानकारी मिलते ही ट्रोमा सेंटर की बाहर भारी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग एकत्रित हो गए एवं एलएनटी कंपनी और नगर परिषद के खिलाफ नारे लगाते कलक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए।

फतेहपुर। सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में सीवरेज टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों द्वारा तीनों को टैंक से बाहर निकाल कर कस्बे के धानुका ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मजदूर सीवरेज टैंक में 20 फीट नीचे उतर कर सफाई कर रहा था। इस दौरान वह बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए दो साथी भी नीचे उतर गए, लेकिन वे भी बेहोश हो गए। मृतकों की पहचान सज्जन, मुकेश और महेन्द्र के रूप में की गई है। तीनों ही सफाईकर्मी वार्ड नंबर 48 अंबेडकर नगर के रहने वाले थे। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने हादसे पर दुख जताया है।

कलक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े लोग
जानकारी मिलते ही ट्रोमा सेंटर की बाहर भारी संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग एकत्रित हो गए एवं एलएनटी कंपनी और नगर परिषद के खिलाफ नारे लगाते कलक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए।

Post Comment

Comment List