पुलिस के प्रशिक्षकों ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
प्रशिक्षकों ने आवश्यक आत्मरक्षा रणनीतियों की जानकारी दी
शारदा पाई ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और व्यक्तिगत सुरक्षा के गुर सिखाए गए।
जयपुर। व्यक्तिगत सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जयपुर पुलिस ने मणिपाल विश्वविद्यालय में महिला छात्राओं और फैकल्टी मेम्बर्स के लिए सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन किया। शारदा पाई ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और व्यक्तिगत सुरक्षा के गुर सिखाए गए।
कार्यशाला के दौरान जयपुर पुलिस के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने आवश्यक आत्मरक्षा रणनीतियों की जानकारी दी। उन तकनीकों पर ध्यान केंद्रित किया, जिन्हें वास्तविक जीवन की स्थितियों में लागू किया जा सकता है। प्रतिभागियों को संभावित खतरों से स्वयं को बचाने के लिए प्रैक्टिकल स्किल्स से परिचित कराया गया। इसके साथ ही उन्हें संकट की स्थिति में मानसिक रूप से तैयारी के महत्व के बारे में भी बताया गया। सेशन में सिचुएशनल ट्रेनिंग पर भी प्रशिक्षण दिया गया, जो खतरे को बढ़ने से पहले पहचानने और उससे बचने के लिए महत्वपूर्ण है।
Comment List