राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग फॉर्थ स्वायत्त शासन प्रतियोगी परीक्षा-2022 में पेपर लीक का खुलासा

ब्लूटूथ से नकल करके सरकारी कर्मचारी बने शातिर अभ्यर्थियों समेत 17 गिरफ्तार

राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग फॉर्थ स्वायत्त शासन प्रतियोगी परीक्षा-2022 में पेपर लीक का खुलासा

ब्लूटूथ गैंग के सरगना तुलछाराम कालेर को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारण्ट पर जेल से लाकर गिरफ्तार किया गया।

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन गु्रप (एसओजी) ने राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग फॉर्थ स्वायत्त शासन विभग प्रतियोगी परीक्षा-2022 में पेपर लीक मामले में ब्लूटूथ से नकल करके सरकारी कर्मचारी बने शातिर अभ्यर्थियों समेत 11 को और कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इन सभी को एसओजी टीम ने रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें कोर्ट ने 25 अक्टूबर तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंप दिया।  एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने 14 मई, 2023 को राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग-फॉर्थ (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 आयोजित करवाई थी। इस परीक्षा में तुलछाराम कालेर व उसके अन्य साथियों ने मिलकर परीक्षा से पूर्व पेपर प्राप्त कर ब्लूटूथ के माध्यम से अभ्यर्थियों को नकल करवाई थी। इस रिपोर्ट पर टीम ने पेपर लीक व ब्लूटूथ के उपयोग में शामिल 11 अभ्यर्थियों समेत कुल 17 को गिरफ्तार कर लिया। ब्लूटूथ गैंग के सरगना तुलछाराम कालेर को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारण्ट पर जेल से लाकर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में से ओमप्रकाश पुत्र घासीराम वर्तमान में न्यायालय सीजेएम कोर्ट नम्बर 01 ब्यावर में एलडीसी, अमीलाल पुत्र बनवारी लाल वर्तमान में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सर्वोदय बस्ती बीकानेर में द्धितीय श्रेणी अध्यापक, मुख्य सरगना तुलछाराम कालेर के भतीजे पौरव कालेर की पत्नी भावना शिक्षा विभाग पंचायत समिति खाजूवाला बीकानेर में कनिष्ठ सहायक के पद और रामलाल पुत्र तुलछाराम जेएम कोर्ट भीलवाड़ा में द्धितीय ग्रेड लिपिक के पद कार्यरत है। 

यह हैं सरकारी नौकर
बबीता (28) पत्नी राजेश कुमार रूखासर रतनगढ़ चूरू की रहने वाली है। इसका बीकानेर के गंगशहर स्थित सरकारी गर्ल्स स्कूल रावत मल बोथरा परीक्षा केन्द्र था।
रामसिंह (28) पुत्र रामनिवास रोजो का बास कुचेरा नागौर का रहने वाला है। इसका सेन्टर अजमेर के नगर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में था।
ओमप्रकाश (29) पुत्र घासीराम कुचरा नागौर का रहने वाला है। इसका सेन्टर अजमेर में नसीराबाद रोड स्थित गवर्नमेंट महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में था।
राजाराम (35) पुत्र लुम्बाराम निवासी खाजूवाला बीकानेर का सेन्टर बीकानेर के इंग्लिश सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में था।
अमीलाल बिश्नोई (46) पुत्र बनवारी लाल निवासी जेएनवीसी बीकानेर का सेन्टर गवर्नमेंट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल करमीसर बीकानेर में था।
अनिल सारण (25) निवासी सारणो का मौहल्ला करणीसर बीकानेर का सेन्टर मुरलीसिंह यादव मेमोरियल परीक्षण संस्थान बीकानेर में था। 
भावना कालेर (21) पत्नी पोरव कालेर निवासी नादड़ी फाटा जोधपुर का परीक्षा सेन्टर महेश पब्लिक स्कूल जोधपुर में था।
बबीता बिश्नोई (28) पत्नी बजरंग लाल कांकड़ा जसरासर बीकानेर की रहने वाली और उसका परीक्षा केन्द्र बीकानेर के नया शहर स्थित बेसिक इंग्लिश सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में था।
ओमप्रकाश (27) पुत्र भगवानाराम निवासी तेजरासर नापासर बीकानेर का सेन्टर बीकानेर में टीजी लकी मॉडल स्कूल रानी बाजार में था।
प्रेमचंद (31) पुत्र हनुमानाराम निवासी मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर का परीक्षा सेन्टर शास्त्री बाल विद्या मंदिर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल बीकानेर में आया था। 
सुनील जाखड़ (28) पुत्र चैनाराम निवासी खजवाना नागौर का सेन्टर ख्वाजा मॉडल सैकेण्डरी स्कूल अजमेर में था।
सुनील जाखड़ (28) पुत्र चैनाराम निवासी खजवाना नागौर का सेन्टर ख्वाजा मॉडल सैकेण्डरी स्कूल अजमेर में था।अमीलाल बिश्नोई (46) पुत्र बनवारी लाल निवासी जेएनवीसी बीकानेर का सेन्टर गवर्नमेंट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल करमीसर बीकानेर में था।
अनिल सारण (25) निवासी सारणो का मौहल्ला करणीसर बीकानेर का सेन्टर मुरलीसिंह यादव मेमोरियल परीक्षण संस्थान बीकानेर में था। 
भावना कालेर (21) पत्नी पोरव कालेर निवासी नादड़ी फाटा जोधपुर का परीक्षा सेन्टर महेश पब्लिक स्कूल जोधपुर में था।ये अन्य भी 
हुए गिरफ्तार
एसओजी ने निरमा मंडा (26) निवासी देशनोक बीकानेर हाल नरेन्द्र नगर महेश नगर, रामलाल (29) खजलाना नागौर, तुलछाराम कालेर (57) देवाणी छापर चूरू हाल जयसिंहपुरा भांकरोटा, कमलकांत (28) मुक्ताप्रसाद बीकानेर, लिलिपाल इनानिया (25) निवासी खेण मूंडवा नागौर और सुनिल धायल (26) निवासी पांचू बीकानेर को गिरफ्तार किया है। 

Read More गोविंद डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना, नौकरी की घोषणा युवाओं के साथ छलावा 

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर,  न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर, न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज
सीकर जिले के फतेहपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री दर्ज किया गया। इससे यहां खेतों में ओस...
संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका
सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान निंदनीय, देश के लोगों से माफी मांगे सत्तापक्ष : डोटासरा
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीसीसी में हो रहा रंग-रोगन
सरकार के एक साल पूरे होने पर सड़क परियोजनाओं का होगा शिलान्यास : दीया
गोविंद डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना, नौकरी की घोषणा युवाओं के साथ छलावा 
आरबीआई को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आसपास के इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा