ओवरलोड सरियों से भरा ट्रक ब्रेक फेल होने से पलटा, चपेट में आई स्कूटी
स्कूटी चालक सुरक्षित बच गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद 2 क्रेनों की सहायता से ट्रक को सड़क से हटवाया। इसके बाद यातायात को सुचारू करवाया।
जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में अलसुबह करीब 6 बजे लोहे के पाइपों और सरियों से भरा ओवरलोड ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण पलटी खा गया। हादसे में ट्रक के पीछे आ रहा एक स्कूटी चालक ने देखा की ट्रक पीछे की तरफ आ रहा है, तो वह स्कूटी छोड़कर तुरंत भाग गया और ट्रक के नीचे स्कूटी आने से चकनाचूर हो गई। स्कूटी चालक सुरक्षित बच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद 2 क्रेनों की सहायता से ट्रक को सड़क से हटवाया। इसके बाद यातायात को सुचारू करवाया। हादसे के बाद आगरा से जयपुर आने वाले वाहनों की करीब 2 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। हेड कांस्टेबल असलम ने बताया कि सुबह एक ट्रक लोहे के पाइपों और सरियों से भरा हुआ आगरा रोड से जयपुर की तरफ आ रहा था। टनल में घसुने के पहले ही ओवरलोड होने के कारण ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और वह पीछे जाने लगा। ट्रक के पीछे आ रहा स्कूटी चालक तुरंत स्कूटी को छोड़कर भाग गया। हादसे के बाद ट्रक में से लोहे के सरिए और पाइप नीचे गिर गए, जिससे पूरा रास्ता जाम हो गया। स्कूटी चालक टनल पर चल रहे टोल का कर्मचारी है। वह सुबह ड्यटी पर आ रहा था और स्कूटी भी टनल की ठेकेदार की थी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
टनल में बंद है दुपहिया वाहन
टनल में दुपहिया वाहनों का आनाजाना बंद है। इसके बावजूद दुपहिया वाहन टनल में होकर जाते है, जिससे कई बार बड़े हादसे भी हो चुके है, जिनमें कई लोग मर भी चुके है, लेकिन फिर भी यहां लगातार सैकड़ों की संख्या में दुपहिया वाहन टनल में होकर निकलते है। जयपुर टनल के पास ही यातायात पुलिस भी तैनात रहती है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। ऐसे में आगे भी हादसों का अंदेशा रहने की संभावना है।
Comment List