नहर कचरे और घास से अटी पड़ी, टेल तक कैसे पहुंचेगा पानी?

नंदपुरा माइनर में घटिया निर्माण का आरोप

नहर कचरे और घास से अटी पड़ी, टेल तक कैसे पहुंचेगा पानी?

एक वर्ष होने पर भी पुलिया पर रैम्प नहीं बनाया

नमाना रोड। बाईं मुख्य नहर के हरीपुरा नंदपुरा डिस्ट्रीब्यूटर की सफाई के अभाव में कचरे का ढेर लगा हुआ है। नहर भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो रही है।  एक दो दिन बाद में नहर में जल प्रवाह शुरू होने वाला है और अभी तक नहर की पर्याप्त सफाई नहीं हुई है। ऐसे में टेल तक पानी पहुंचना संभव नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि नरेगा के तहत नहर की सफाई के नाम पर औपचारिकता की गई और जेसीबी से सफाई की जा रही हैं। उससे सफाई के नाम पर खानापूर्ति हो रहीं हैं। अगर सफाई नहीं हुईं तो नहर ओवरफ्लो होने से खेतों में पानी भरने की आशंका बनीं हुई हैं जिससे किसानों को गेहूं की फसलों में नुकसान उठाना पड़ेगा और टेल क्षेत्र में समय पर पानी नहीं पहुंच पाएगा। किसानों को खेतों को रेलने में वैसे ही देरी हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पक्की नहर के निर्माण में घटिया निर्माण जा रहा हैं। काली बजरी काम में ले रहे हैं जिसमें बजरी से ज्यादा मिट्टी हैं। ठेकेदार और सीएडी प्रशासन की मिलीभगत से घटिया सामग्री लगाई जा रहीं हैं। सरकार के बड़े बड़े वादे होते हैं। किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए पक्की नहर का निर्माण किया जा रहा हैं। टेल क्षेत्र पर समय पर पानी पहुंच सके और पानी व्यर्थ न बहे लेकिन ठेकेदार निर्माण कार्य में खानापूर्ति कर देते हैं जिसकी वजह से निर्माण ज्यादा दिन नहीं चल पायेगा हैं और पूर्व में किया गया कार्य भी घटिया निर्माण के कारण उखड़ रहा हैं। नई पुलिया पर आवागमन सुचारू नहीं होने से क्षतिग्रस्त पुलिया से निकल रहे हैं। जिस पर कभी बड़ा हादसा होने की आशंका बनीं रहतीं हैं। एक वर्ष पूर्व में पुलिया निर्माण किया गया था लेकिन अभी तक पुलिया पर रैम्प नहीं बनाया गया हैं जिससे हर रोज 50 से ज्यादा किसानों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। 

नहरों की नहीं हो रही सफाई, टेल तक पानी पहुंचना होगा मुश्किल
किसान दीनदयाल मीणा नंदपुरा ने बताया हैं कि जिम्मेदार व्यक्ति ध्यान नहीं दे रहा हैं और समय पर सफाई नहीं होने से हमारे टेल क्षेत्र पर पानी नहीं पहुंच पाता हैं जिससे हमें डीजल इंजन से पानी पिलाना पड़ता हैं।

नहर निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग का आरोप
किसान ओम प्रकाश मीणा हरिपुरा ने बताया कि पक्की नहर का निर्माण किया लेकिन पुलिया पर एक साल होने पर रैम्प नहीं बनाया है। पुलिया टूटी हुई। इस वजह से ट्रैक्टर निकालने पर डर बना रहता हैं।

भाजपा किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बलराम यादव ने बताया कि औंकारपुरा  पक्की नहर के निर्माण पर पक्के धोरों का निर्माण करना था लेकिन नाली रखकर खानापूर्ति कर रखीं हैं। बारिश में पुलिया तोड़कर बारिश का पानी ड्रेन में निकाला था जिसका निर्माण भी घटिया किया गया हैं।

Read More भजनलाल शर्मा की तबादलों को लेकर हिदायत, डिजायर पर होंगे ट्रांसफर

इनका कहना है 
ठेकेदार से बात करके निर्माण कार्य सुधार करवाएंगे। नहर की  सफाई जल्द करवाई जाएगी। 
- मनीष कुमार, एईएन सीएडी विभाग 

Read More चारा काटने वाली मशीन से कटा महिला का सिर 

Post Comment

Comment List

Latest News

दो दिन से भूखे टाइगर ने दौसा जिले को कहा अलविदा दो दिन से भूखे टाइगर ने दौसा जिले को कहा अलविदा
टाइगर की दहाड़ सुनकर परिवार के सभी लोग जाग तो गए लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। जिसके कारण किसी को...
देवेन्द्र फडणवीस ने शिंदे सरकार द्वारा बस किराए पर लेने के फैसले पर लगाई रोक
श्रीलंका ने तीसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात रन से हराया, न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज जीती
पुलिस मुख्यालय की साइबर क्राइम शाखा की पहल 'ऑपरेशन साइबर शील्ड'
जयपुर की मोना समेत 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 जनवरी को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेंगी
खुले में अवैध मीट बेचने पर 9 दुकानें सीज, 150 किलो मांस जब्त
दूसरी शाही महफिल सजी दूसरे गुस्ल की रस्म अदा ख्वाजा साहब का 813वां उर्स