दो दिन से भूखे टाइगर ने दौसा जिले को कहा अलविदा

भजेड़ा गांव के पास जानवर का शिकार किया

दो दिन से भूखे टाइगर ने दौसा जिले को कहा अलविदा

टाइगर की दहाड़ सुनकर परिवार के सभी लोग जाग तो गए लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। जिसके कारण किसी को कोई नुकसान नही हुआ। 

बांदीकुई। दौसा जिले के बैजूपाड़ा थाना इलाके के मेहूखुर्द गांव में एक महिला सहित तीन लोगों पर हमला करने के बाद टाइगर गुरुवार सुबह अलवर जिले की सीमा में प्रवेश कर गया। टाइगर के पंजों के निशान के आधार पर कहा जा रहा है कि वो धीरे-धीरे सरिस्का वन क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। टाइगर गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे रैणी तहसील के करणपुरा गांव में गलियारे से होकर धौली देवी मीना के मकान में घुस गया था। उस समय परिवार के सदस्य सौ रहे थे व मवेशी भी अंदर बंधे हुए थे। टाइगर की दहाड़ सुनकर परिवार के सभी लोग जाग तो गए लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। जिसके कारण किसी को कोई नुकसान नही हुआ। 

भजेड़ा गांव के पास जानवर का शिकार किया
बताया जा रहा है कि कुछ समय टाइगर करणपुरा गांव में रुकने के बाद सरसों के खेतों में होकर भजेड़ा गांव में सीमा में प्रवेश कर गया। दो दिन से भूख से परेशान टाइगर ने भजेड़ा गांव की सीमा में एक मवेशी को शिकार बनाया और उसे आधा खाकर अलवर जिले के सरिस्का की ओर बढ़ गया। करणपुरा और भजेड़ा गांव में टाइगर के पंजे के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग ने दो माह से सरिस्का वन क्षेत्र से गायब इस टाइगर की एसटी 2402 के रूप में पुष्टि की है। 

ड्रोन की सहायता से तलाश, नहीं मिली सफलता 
रणथम्भौर, सरिस्का व बांदीकुई के वनकर्मियों के सर्च अभियान के दौरान टाइगर के पंजों के निशान बांदीकुई के समीप गांव दुब्बी, बिवाई व अलवर जिले की करणपुरा गांव व भजेड़ा गांव की सीमा से आगे तक मिले हैं। टीम ने टाइगर की ड्रोन की सहायता से भी तलाश की लेकिन मेहूखुर्द, बिवाई, दुब्बी में वो कहीं भी नजर नहीं आया। टाइगर को पकड़ने के लिए वनवकर्मी पिंजरा लेकर पीछे पीछे चलते रहे। 

Tags: tiger

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं होने पर रेरा को शिकायत सुनने का अधिकार पूर्णता प्रमाण पत्र नहीं होने पर रेरा को शिकायत सुनने का अधिकार
राजस्थान रेरा प्राधिकरण ने एक मामले में कहा है कि प्रोजेक्ट में पूर्णता प्रमाण पत्र ना होने पर रेरा को...
कमेंटरी बॉक्स में बैठे लोग नहीं, मैं तय करूंगा कि कब खेलूंगा, कप्तानी करूंगा या पद छोड़ूंगा : रोहित
नहीं चलेगी पुलिस की मनमानी, 3 बार सजा होने पर ही खुलती है हिस्ट्रीशीट
रास्ता खोलो अभियान : प्रशासन ने अभियान के दौरान खुलवाए रास्ते
ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में एक विमान क्रैश, 2 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में नए समीकरण के आसार : उद्धव ठाकरे ने फड़नवीस की प्रशंसा कर दिए भाजपा से जुड़ने के संकेत
कोहरे का कहर : एक दर्जन फ्लाइट्स डायवर्ट, एयरपोर्ट पर यात्री होते रहे परेशान