रामगढ़ टाइगर रिजर्व में दो बाघों में खूनी संघर्ष, आरवीटीआर-4 की मौत

दो दिन से एक ही जगह पर आ रही थी आरवीटीआर-4 की रेडियो कॉलर लोकेशन

रामगढ़ टाइगर रिजर्व में दो बाघों में खूनी संघर्ष, आरवीटीआर-4 की मौत

हार्ड रिलीज के कुछ दिनों बाद ही नंदपुरा की पहाड़ी पर लहुलूहान हालत में मृत मिला बाघ।

कोटा। रामगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ आरवीटीआर-4 का शव शुक्रवार सुबह लहुलुहान हालत में मिलने से हड़कम्प मच गया। 6 महीने में ही दो बाघों की संदिग्ध मौत होने से रामगढ़ का प्रबंधन सवालों के कटघरे में आ गया। आरवीटीआर-4 की मौत टेरिटोरियल फाइट में होना बताया जा रहा है। हालांकि, स्पष्ट कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। इस बाघ को तीन महीने पहले ही सरिस्का टाइगर रिजर्व की टीम ने हरियाणा से रेस्क्यू कर रामगढ़ में शिफ्ट किया था।

दो दिन से एक ही जगह आ रही थी लोकेशन 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाघ आरवीटीआर-4 की मौत तीन दिन पहले ही हो चुकी थी। रेडियो कॉलर  के सिग्नल दो दिन से एक ही जगह मिल रहे थे। बाघ की लोकेशन जैतपुर रेंज की नंदपुरा पहाड़ी पर रही। खतरे की संभावना को देखते हुए ट्रैकिंग टीम मौके पर पहुंची तो आरवीटीआर-4 लहुलूहान हालत में मृत पड़ा था।बताया जा रहा है, आरवीटीआर-4 का सामना अपने से दोगुनी उम्र के आरवीटीआर-1 से हुआ। जहां दोनों में टेरिटोरियल फाइट हुई, जिसमें आरवीटीआर-4 की मौत हो गई।

हार्ड रिलीज करने के 26 दिन बाद ही मौत
बाघ आरवीटीआर-4 को जैतपुर रेंज में बजालिया सॉफ्ट एनक्लोजर से गत 4 जनवरी को 26 दिन पहले ही हार्ड रिलीज किया गया था। यह अपनी टेरिटेरी बनाने के लिए इलाका छान रहा था। इस बीच इसने दो दर्जन से अधिक शिकार भी किए। कुछ दिनों से इसका मूवमेंट नंदपुरा की पहाड़ियों पर था। इस बीच उसका सामना 6 वर्षीय बाघ आरवीटीआर-1 से हुआ। जहां दोनों में खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें आरवीटीआर-4 की मौत हो गई। लेकिन, वन्यजीव प्रेमियों ने टेरिटोरियल फाइट पर संशय जताते हुए कहा कि बाघों की संख्या के मुकाबले रामगढ़ का क्षेत्रफल कहीं ज्यादा है। ऐसे में टेरिटोरियल फाइट की संभावना नहीं बनती। वन अधिकारियों को मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा करना चाहिए।

हरियाणा से किया था रेस्क्यू
यह बाघ सरिस्का टाइगर रिजर्व अलवर का था। यह वहां से निकल कर हरियाणा के झाबुआ में पहुंच गया था। सरिस्का प्रबंधन ने रणथम्भौर की मदद से गत वर्ष 10 नवम्बर को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया था। इसके बाद 11 नवंबर  को रामगढ़ की जैतपुर रैंज में 5 हैक्टेयर के पोर्टेबल एनक्लोजर में शिफ्ट किया था।

Read More अस्पताल में 5 घण्टे पूर्व जन्मे नवजात की संदिग्ध मौत, डॉक्टर बोले- गला घोंटकर हत्या की आशंका

इनका कहना है
प्रथम दृष्टया बाघ आरवीटीआर-4 की मौत आरवीटीआर-1 के साथ हुई टेरिटोरियल फाइट में होना सामने आ रहा है। वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
-रामनारायण खैरवा, संभागीय मुख्य वनसंरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक, वन विभाग कोटा

Read More कीमती धातुओं की कीमत में बदलाव : चांदी 600 रुपए सस्ती, सोना के दाम 200 रुपए बढें

Post Comment

Comment List

Latest News

आवासीय योजनाओं में निर्माण की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता : डॉ. रश्मि आवासीय योजनाओं में निर्माण की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता : डॉ. रश्मि
जयपुर में आवासन मंडल अध्यक्ष डॉ. रश्मि शर्मा ने निर्माण गुणवत्ता पर सख्त रुख अपनाते हुए महला क्षेत्र में औचक...
बिहार विधानसभा चुनाव : सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी, 4,372 मतगणना टेबल स्थापित 
बिहार चुनाव में कांग्रेस अर्श से फर्श तक पहुंची, नेहरू के पीएम कार्यकाल के दौरान कांग्रेस तीन बार सत्ता में रही
भारत को विश्व गुरु बनाना एक व्यक्ति के वश में नहीं, सबको साथ आना होगा: भागवत
बिहार में आज फैसले का दिन
जनरेशन अल्फा: चाचा नेहरू के महकते फूल अब डिजिटल बगीचे के बंदी
दिल्ली के बाद हरियाणा की हवा हुई जहरीली : पांचवी तक के स्कूल बंद, हाइब्रिड मोड पढ़ाई के निर्देश