सड़क पर चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला : लपटें देख चालक ने सवारियों को उतारा, 50 यात्रियों की जान बची; बस जलकर कबाड़ में तब्दील
मशक्कत से आग पर काबू पाया
आगजनी की सूचना मिलने पर रींगस नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुंच कर करीब 40 मिनट की मशक्कत से आग पर काबू पाया।
रींगस। सीकर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर सरगोठ के निकट जयपुर से खाटूश्यामजी जा रही जयपुर डिपो की रोडवेज बस में चलते चलते आग की लपटों से घिर गई। आग लगने का आभास होने पर चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा करके सवारियों को उतार दिया।
आगजनी की सूचना मिलने पर रींगस नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुंच कर करीब 40 मिनट की मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
Tags: road
Related Posts
Post Comment
Latest News
25 Feb 2025 13:29:32
निर्णय के बाद नाले का पीटी सर्वे किया गया। जिसमें सामने आया कि नाले में करीब 500 लोगों ने अतिक्रमण...
Comment List