राहुल गांधी के विमान में तकनीकी खराबी, महाराष्ट्र नहीं आने पर किसानों से मांगी माफी
भाजपा की सरकार किसानों को सही कीमत नहीं देती है
विमान में तकनीकी खराबी के कारण वह किसानों से मिलने आने में असमर्थ हैं और इसके लिए वह किसानों से माफी मांगते हैं।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षता तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण वह महाराष्ट्र में चुनावी सभा को संबोधित करने नहीं पहुंच सके और इसके लिए उन्होंने किसानों से माफी मांगी है। गांधी ने एक वीडियो जारी कर यह सूचना दी और कहा कि वह महाराष्ट्र के किसानों की स्थिति समझते हैं और इस बारे में उनकी समस्या जानना चाहते थे, लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण वह किसानों से मिलने आने में असमर्थ हैं और इसके लिए वह किसानों से माफी मांगते हैं।
उन्होंने इस संबंध में जारी एक वीडियो में कहा कि मैं आप सभी से माफी चाहता हूं। मुझे महाराष्ट्र आना था। वहां मुझे किसानों से मिलना था और एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण नहीं आ पाया। गांधी ने कहा कि जानता हूं कि महाराष्ट्र में किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा की सरकार किसानों को सही कीमत नहीं देती है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार आपका ध्यान रखेगी और तुरंत आपकी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करेगी।
Comment List