स्टूडेंट बोले रोड एक्सीडेंट का एड बनाकर बेचेंगे हेलमेट
नेशनल लेवल के इस मैनेजमेंट फेस्ट मे प्रदेशभर के विभिन्न मैनेजमेंट कॉलेजों के बीबीए, एमबीए, पीजीडीएम स्टूडेंट्स ने बडी संख्या मे शिरकत की।
जयपुर। चाय कॉफी से लेकर मिनरल वाटर के प्रोडक्शन और उनके फुल प्रूफ बिजनेस प्लान के साथ स्टूडेंट्स ने अपने प्रोजेक्ट प्रेजेंट किए। जजेज के सवालों के सटीक जवाब देते कॉपोरेट रोडीज और विभिन्न इंडस्ट्रीज के सफल दिग्गजों के बीच पूरे दिन मैनेजमेंट के तमाम आयामों पर मंथन हुआ।
मौका था पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के पोद्दार मैनेजमेंट एंड टेक्निकल कैंपस एवम पोद्दार बिजनेस स्कूल की ओर से आयोजित इंटरकॉलेज कॉम्पिटिशन आल्टियस-मैनेजमेंट फेस्ट 2024 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का।
नेशनल लेवल के इस मैनेजमेंट फेस्ट मे प्रदेशभर के विभिन्न मैनेजमेंट कॉलेजों के बीबीए, एमबीए, पीजीडीएम स्टूडेंट्स ने बडी संख्या मे शिरकत की। इसके साथ ही शाम को आरजे देवांगना, डीके सिंह, दिनेश मोहन जैसे नामचीन सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स रूबरू हुए। इस दौरान गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ एचआरडी के ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉ. आलोक मिश्रा ने कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और भव्य आयोजन की तारीफ की। फेस्ट का संयोजन शिवा शर्मा, डा सुनील कक्कड़, अभिषेक शर्मा ने किया। कॉलेज ग्रुप के चेयरमेन डा आनंद पोद्दार ने बताया कि इनोफेस्ट एवं आल्टियस के दौरान स्टूडेंट्स को विभिन्न इंडस्ट्रियलिस्ट के सामने अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला।
Comment List