सामाजिक न्याय आंदोलन में प्रौद्योगिकी की भूमिका पर की चर्चा
विभिन्न देशों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हाइब्रिड मोड में हिस्सा लिया
यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन, डॉ. मथुरेश्वर पारीक, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस को वर्तमान परिदृश्य के लिए अत्यंत प्रासंगिक बताया।
जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में डिजिटल मानवीयता सामाजिक न्याय आंदोलन में प्रौद्योगिकी की भूमिका विषय पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें भारत समेत विभिन्न देशों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हाइब्रिड मोड में हिस्सा लिया। राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन, डॉ. मथुरेश्वर पारीक, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस को वर्तमान परिदृश्य के लिए अत्यंत प्रासंगिक बताया।
विशेष अतिथि, साबरमती विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. परशुराम धाकड़, प्रमोद कुमार पांड्या और डॉ. वेलेंटीना आर ओनीसर, यूओटी कुलपति प्रोफेसर केएस राणा, दीपशिखा कला संस्थान के चेयरपर्सन, डॉ. प्रेम सुराणाऔर प्रो-चांसलर डॉ. अंशु सुराणा सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए।
Comment List