हजारों युवाओं को मिलेगी नियुक्तियां और नई भर्तियों की सौगात

सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर लगभग 25 हजार युवाओं को मिलेंगी नियुक्तियां, 51 हजार से अधिक पदों पर निकलेगी भर्ती

हजारों युवाओं को मिलेगी नियुक्तियां और नई भर्तियों की सौगात

युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने में ये नियुक्तियां एवं विज्ञप्तियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और सुराज संकल्प की दिशा में अहम कदम साबित होंगी।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार का एक साल पूरा होने से पहले करीब 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां देने और 51 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात देने जा रहे हैं। युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने में ये नियुक्तियां एवं विज्ञप्तियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और सुराज संकल्प की दिशा में अहम कदम साबित होंगी। सीएम ने हाल ही में समीक्षा बैठक में सभी विभागों को जारी भर्ती प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर युवाओं को शीघ्र नियुक्तियां देने एवं नई भर्तियां निकालने पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दे चुके हैं। इसके बाद अब राज्य सरकार पहली वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान 7 विभागों के लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां दिए जाने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों तथा 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने जा रही है।

तीसरे रोजगार मेले में इनको नियुक्ति पत्र
सरकार की ओर से तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नर्सिंग आॅफिसर, चिकित्सा अधिकारी (दंत चिकित्सक), हॉस्पिटल केयर टेकर, अध्यापक लेवल एक एवं दो, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, आयुर्वेद विभाग में कनिष्ठ कम्पाउंडर व नर्स, आयोजना विभाग में संगणक, कृषि विभाग में कृषि पर्यवेक्षक और संस्कृति शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावाए सफाई कर्मियों के पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। विगत दो रोजगार उत्सवों में 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। स्थायी पदों के अतिरिक्त एनएचएम के 21 काडर के विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाई जा रही है। अब तक एनएचएम में 3 काडर की भर्ती परीक्षाएं बोर्ड की ओर से कराई जा चुकी हैं। इनमें से जीएनएम को दिसम्बर माह में नियुक्ति दे दी जाएगी। इसके अतिरिक्त कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर और एएनएम के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य चल रहा है।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रबंध पोर्टल पर व्यय विवरण को करना होगा अपडेट प्रबंध पोर्टल पर व्यय विवरण को करना होगा अपडेट
अविचल चतुर्वेदी ने अधिकारियों से व्यय विवरण को प्रबंध पोर्टल पर अद्यतन करने पर जोर दिया, ताकि भारत सरकार द्वारा...
उपुचनाव में सभी सीटों पर जीतेगी भाजपा : भजनलाल
अंतरराष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का हुआ 10वां संस्करण
भ्रामक विज्ञापन वाले कोचिंग संस्थानों की खैर नहीं, सीसीपीए ने रोक लगाने के लिए जारी की गाइडलाइंस 
बदला समय, अब रात में 2 से 4 के बीच होती है चोरी 
दुबई में एरियल टैक्सी के लिए पोर्ट का निर्माण कार्य शुरू, पायलट सहित लोग कर सकेंगे यात्रा
जवाहरलाल नेहरू ने लाइब्रेरी में किताबें नहीं मिलने पर उद्घाटन से किया था इंकार, लोग रह गए हैरान