पाकिस्तान में खराब हुए प्रदूषण के हालात
ये स्मॉग सड़कों पर भी फैला हुआ है
स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी आईक्यूएयर के अनुसार लाहौर में हवा दुनिया में सबसे प्रदूषित रही।
लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर शहर में फैले स्मॉग की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। नासा ने सैटेलाइट से लाहौर और दूसरे शहरों की तस्वीरे ली हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि लाहौर शहर में छाए घने, जहरीले धुएं के बादल अब स्पेस से भी दिखाई दे रहे हैं। लाहौर ही नहीं पाकिस्तान के मुल्तान, रावलपिंडी और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहर भी इस जहरीले धुएं के संकट से जूझ रहे हैं। इसने लोगों के आम जीवन को पटरी से उतार दिया है। रिपोर्ट में बताया कि लाहौर में धुंध लिपटे हुए हैं। ये स्मॉग सड़कों पर भी फैला हुआ है। इसने दिन में सड़क से इमारतों को देखना भी मुश्किल बना दिया है।
स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी आईक्यूएयर के अनुसार लाहौर में हवा दुनिया में सबसे प्रदूषित रही। लाहौर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 429 था। एक इलाके में तो रियल टाइम अदक रीडिंग 720 थी। कि पाकिस्तान में वायु गुणवत्ता को लेकर यूनिसेफ ने चेतावनी जारी की है। यूनिसेफ ने कहा है कि पंजाब में बहुत ज्यादा प्रदूषित हवा लोगों के लिए गंभीर खतरा कर रही है।
Comment List