
भरतपुर में दो पक्षों में झगड़े के बाद पथराव, तीन घायल, 15 लोग पुलिस हिरासत में
एक पक्ष के लोग पुराने मामले में बरी होने के बाद डीजे बजाकर खुशी मना रहे थे कि इस दौरान उनका दूसरे पक्ष के लोगों से झगड़ा हो गया।
दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया और घटना में एक राहगीर सहित तीन लोग घायल हो गए।
भरतपुर। राजस्थान का मानो किसी की नज़र लग गई है। यहां हिंसा और झड़प थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को राजस्थान के भरतपुर में दो पक्षों में झगड़े के बाद हुए पथराव में तीन लोग घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पन्द्रह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार बुध की हाट क्षेत्र में सोमवार देर रात एक पक्ष के लोग पुराने मामले में बरी होने के बाद डीजे बजाकर खुशी मना रहे थे कि इस दौरान उनका दूसरे पक्ष के लोगों से झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया और घटना में एक राहगीर सहित तीन लोग घायल हो गए। इस दौरान दो मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ऐतिहात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई गई है। इस मामले में पन्द्रह लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List