प्रशासन ने व्यापारियों से की बाजार को स्वच्छ बनाने की अपील
पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से अपील की
अभियान के तहत व्यापारियों को अपनी दुकानों में कैमरे लगाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सभी दुकानों पर 2-2 डस्टबिन रखने के लिए भी कहा गया है, जिससे बाजार की स्वच्छता बनी रहे।
जयपुर। आगामी होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारियों को लेकर नगर निगम जयपुर हेरिटेज व पुलिस प्रशासन ने विभिन्न बाजारों में अपील की। प्रशासन ने व्यापारियों से बाजार को स्वच्छ, सुंदर, अतिक्रमण मुक्त और सुरक्षित बनाने की अपील की। इस अभियान में निगम हेरिटेज के साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से अपील की।
अभियान के तहत व्यापारियों को अपनी दुकानों में कैमरे लगाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सभी दुकानों पर 2-2 डस्टबिन रखने के लिए भी कहा गया है, जिससे बाजार की स्वच्छता बनी रहे। चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल और महामंत्री घनश्याम भूतड़ा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बाजार को सुंदर और सुरक्षित बनाना है, जिससे सभी व्यापारियों का व्यापार भी बढ़े और लोगों को खरीदारी करने में आसानी हो। निगम हेरिटेज की ओर से नियमित रूप से मुख्य मार्गों, चौराहों, तिराहों और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रास्ता अवरूद्ध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Comment List