एकनाथ शिंदे ने दिया बड़ा बयान, मैं महाराष्ट्र सीएम पद की रेस में नहीं
कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा
उनके दिल में शिवसेना के प्रति क्या भावना क्या थी। उनमें हिम्मत है तो बालासाहेब को हिंदू ह्रदय सम्राट बोलकर दिखाएं।
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र के सीएम पद की रेस में नहीं हूं, लेकिन ये भी तय है कि सीएम महायुति का ही होगा। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। शिंदे ने कहा कि कांग्रेस की नीति फूट डालो राज करो की है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि वे बालासाहेब को हिंदू हृदय सम्राट कब कहेंगे। मुख्यमंत्री शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का भी समर्थन किया। इसके साथ ही राहुल गांधी द्वारा बालासाहेब की पुण्यतिथि पर दिए बयान पर शिंदे ने कहा कि ये अच्छी बात है लेकिन अभी तक उन्होंने ये बोलने की कोशिश नहीं की थी। उनके दिल में शिवसेना के प्रति क्या भावना क्या थी। उनमें हिम्मत है तो बालासाहेब को हिंदू ह्रदय सम्राट बोलकर दिखाएं।
उद्धव ने तो धनुष-बाण कांग्रेस के गले में बांध दिया
उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए शिंदे ने कहा कि जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचार को छोड़ दिया, शिवसेना और धनुष-बाण कांग्रेस के गले में बांध दिया, क्या ये वफादारी है। हम बालासाहेब के आदर्शों पर चल रहे हैं, उद्धव तो उस कांग्रेस के साथ मिल गए, जिन्होंने बालासाहेब का अपमान किया था।
Comment List