एजीटीएफ की सूचना पर पकड़ा 48 लाख का अफीम डोडा चूरा

कीमत करीब 48.75 लाख रुपए आंकी गई है

एजीटीएफ की सूचना पर पकड़ा 48 लाख का अफीम डोडा चूरा

सूचना टीम ने आगे छोटी सादड़ी थाना पुलिस को दी। रात करीब एक बजे छोटी सादड़ी थाना पुलिस की टीम को कारूण्डा चौराहे से थोड़ा आगे हाईवे रोड की तरफ एक पिकअप आई हुई दिखाई दी।

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की सूचना पर प्रतापगढ़ जिले की छोटी सादड़ी थाना पुलिस की टीम ने मध्य प्रदेश नंबर की एक पिकअप से 19 कट्टों में भरा 325 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 48.75 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस को पिकअप से एक मोबाइल मिला है, जिसके आधार पर मौके से फरार तस्करों की तलाश की जा रही है। एजीटीएफ एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि प्रतापगढ़ गई एजीटीएफ टीम को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश नंबर की एक पिकअप में तस्कर अवैध डोडा चूरा लेकर छोटी सादड़ी से होते हुए निम्बाहेड़ा की तरफ जाएंगे। 

इसकी सूचना टीम ने आगे छोटी सादड़ी थाना पुलिस को दी। रात करीब एक बजे छोटी सादड़ी थाना पुलिस की टीम को कारूण्डा चौराहे से थोड़ा आगे हाईवे रोड की तरफ एक पिकअप आई हुई दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस की गाड़ी को देख पिकअप में सवार तस्कर गाड़ी को मौके पर छोड़ कारूण्डा की और पैदल-पैदल भागने लगे। पुलिस टीम ने भागने वाले दोनों व्यक्तियों का पीछा किया लेकिन तस्कर अंधेरे में पहाड़ी में होते हुए नजरों से ओझल हो गए। पिकअप की तलाशी में पुलिस को तस्करों का एक मोबाइल एवं 19 कट्टों में भरा 325 किलो अवैध डोडा चूरा मिला। अवैध अफीम डोडा चूरा, पिकअप एवं मोबाइल जब्त कर एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश की जा रही है।

Tags: opium

Post Comment

Comment List

Latest News

परिचित ने दिया मोबाइल सही करने का झांसा, अपहरण कर लूट लिए 25 हजार रुपए परिचित ने दिया मोबाइल सही करने का झांसा, अपहरण कर लूट लिए 25 हजार रुपए
ऐसे में उसने परिचित यशपाल शेखावत से बात की, तो उसने किसी के नंबर देकर परकोटे में भेज दिया। 
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा, जीआरएपी-4 लागू करने में क्यों की देरी 
कांग्रेस ने फैलाया भ्रष्टाचार, विकास को गति देने के लिए भाजपा को जिताएं : भजनलाल
अरविंद केजरीवाल के लिए नई चुनौती, एक साल में कई नेता छोड़ चुके हैं आम आदमी पार्टी
असर खबर का - नहरी पानी की राह में बने बाधक तो होगी कार्रवाई
एलन कोचिंग के फैकल्टी ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
जानें राज-काज में क्या है खास