ओछी सियासत के लिए गांधी को गाली देते हैं आरएसएस-बीजेपी के लोग : डोटासरा

बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए

ओछी सियासत के लिए गांधी को गाली देते हैं आरएसएस-बीजेपी के लोग : डोटासरा

डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बयान जारी कर कहा गांधी की विचारधारा और संविधान से घृणा करने वाले भाजपा-आरएसएस के लोग आए दिन अपनी ओछी सियासत के लिए गांधी को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से गाली देते हैं।

जयपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के महात्मा गांधी को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का तिरस्कार और नफरत भरे ये विचार आरएसएस-बीजेपी की शाखाओं से निकले हैं। उन्होंने कहा कि गांधी की विचारधारा और संविधान से घृणा करने वाले लोग आए दिन अपनी ओछी सियासत के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से गाली देते हैं, उनका अपमान करते हैं। डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बयान जारी कर कहा गांधी की विचारधारा और संविधान से घृणा करने वाले भाजपा-आरएसएस के लोग आए दिन अपनी ओछी सियासत के लिए गांधी को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से गाली देते हैं, उनका अपमान करते हैं।

अपने बयान के लिए माफी मांगे राठौड़ 
डोटासरा ने कहा कि गांधी के लिए राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ के इस अपमानित बयान ने सिद्ध कर दिया कि ये लोग सिर्फ और सिर्फ गोडसे के उपासक हैं। उन्होंने मदन राठौड़ के इस बयान को अत्यंत शर्मनाक बताते हुए शब्दों में निंदा की है। साथ ही गोविंद डोटासरा ने मांग की है कि मदन राठौड़ को अपने इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। 

भाजपा की निष्क्रिय पर्ची सरकार 
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की निष्क्रिय पर्ची सरकार असंवेदनशीलता, अराजकता एवं अकर्मण्यता का पर्याय बन चुकी है। दिल्ली से आई पर्ची इतनी कच्ची है कि जनहित के निर्णयों एवं संवेदनशील मामलों पर हर बार अक्षम मुखिया की मजबूरी और लाचारी साफ झलकती है। समरावता की घटना में सरकार की नाकामी किसी से छिपी नहीं है। बर्बरता के बाद गांववासी किस कष्ट से गुजर रहे हैं, इसकी ना तो सरकार को परवाह है और ना ही इस पर संवेदना का एक शब्द मुख्यमंत्री के मुंह से निकला है।

Tags: dotasara

Post Comment

Comment List