
चीन में रनवे से फिसला विमान
चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया
By Jaipur desk
On
चीन के चोंगकिंग में रनवे से तिब्बत एयरलाइंस का एक विमान फिसल गया, जिसमें विमान में सवार 122 लोगों में से 40 से अधिक लोग घायल हो गए।
बीजिंग। चीन के चोंगकिंग में रनवे से तिब्बत एयरलाइंस का एक विमान फिसल गया, जिसमें विमान में सवार 122 लोगों में से 40 से अधिक लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार संख्या टीवी 9833 चोंगकिंग से निंगची के लिए उड़ान भरते समय चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया।
चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बयान में कहा गया कि इस हादसे में विमान के अगले हिस्से में आग लग गयी। बयान में कहा गया कि विमान में सवार 113 यात्री और चालक दल के नौ सदस्यों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। हालांकि इनमें से 40 लोगों को मामूली चोटें आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल एमबीएस इन दिनों खुद बीमार हैं ।अस्पताल में चारों तरफ फैली गंदगी संक्रमण फैला रही...
Comment List