गांधी वाटिका में अब पर्यटकों का लगेगा प्रवेश शुल्क
यहां ढाई बजे तक क़रीब चार पर्यटक आए
भारतीय पर्यटक का प्रवेश शुल्क 50, भारतीय स्टूडेंट्स का 25, विदेशी पर्यटक का 200 और विदेशी स्टूडेंट्स का 100 रुपए प्रवेश शुल्क लगेगा
जयपुर। गांधी वाटिका में अब पर्यटकों का प्रवेश शुल्क यहां लगेगा। भारतीय पर्यटक का प्रवेश शुल्क 50, भारतीय स्टूडेंट्स का 25, विदेशी पर्यटक का 200 और विदेशी स्टूडेंट्स का 100 रुपए प्रवेश शुल्क लगेगा। ये टिकट शुल्क एक दिसंबर से लागू कर दिया गया है। पर्यटकों के लिए गांधी वाटिका सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी। रविवार को यहां ढाई बजे तक क़रीब चार पर्यटक आए हैं।
यहां टिकट विंडो पर क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है। जिसे स्कैन कर पर्यटक टिकट प्राप्त कर सकेंगे।वहीं मंगलवार को गांधी वाटिका पर्यटकों के अवलोकनार्थ बंद रहेगी।
Related Posts
Post Comment
Latest News
विदेशी पावणे लाने वाले ऑपरेटर्स ने देखा कोटा
26 Dec 2024 16:27:47
हाड़ौती पर्यटन में कोटा जुड़ा नहीं होने से विदेशी सैलानी बूंदी देखकर ही लौट जाते है।
Comment List