दो पारियों में होगी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा

आईआईटी कानपुर ने जारी की तिथि, दोनों पारियां 3-3 घंटे की होंगी

दो पारियों में होगी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा

देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिनतम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का आयोजन 18 मई, 2025 रविवार को आईआईटी, कानपुर करेगा जो दो पारियों में होगी

जयपुर। देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिनतम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का आयोजन 18 मई, 2025 रविवार को आईआईटी, कानपुर करेगा जो दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे एवं दूसरी पारी 2.30 से 5.30 बजे तक होगी। जेईई-एडवांस्ड 2024 में सर्वाधिक 1 लाख 80 हजार 200 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इस वर्ष यह संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि जेईई-मेन में करीब 16 लाख 
विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है और इनमें से टॉप-2.50 लाख 
स्टूडेंट्स को एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किया जाएगा। 

रोटेशन से मिलती है आयोजन की जिम्मेदारी 
जेईई-मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराया जाता है, वहीं जेईई-एडवांस्ड के आयोजन की जिम्मेदारी किसी भी पुरानी आईआईटी को दी जाती है। यदि पिछले 14 वर्षों के परीक्षा आयोजन के पैटर्न को देखें तो इस वर्ष यह जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को देने की संभावना थी। 

पूरा पेपर 360 मार्क्स का हुआ
जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कितने नंबर के कितने क्वेश्चन पूछे जाते हैं ये कभी भी पहले से नहीं बताया जाता। ना ही पेपर की मार्किंग स्कीम पहले से निर्धारित करके सूचित किया जाता है। स्टूडेंट्स को एडवांस्ड परीक्षा में एग्जाम हॉल में पेपर से आधा घंटा पहले दिए गए इंस्ट्रक्शंस में ही नंबर ऑफ क्वेश्चन एवं मार्किंग स्कीम के बारे में लिखा हुआ मिलता है, इसमें प्रश्न मैचिंग लिस्ट टाइप, इंटीजर टाइप, सिंगल करेक्ट, मल्टीपल करेक्ट काम्प्रिहेंशन पैरेग्राफ बेस्ड जैसे अलग-अलग पैटर्न पर सवाल पूछकर स्टूडेंट्स की तीक्ष्णता को परखा जाता है। काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस परीक्षा में पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के सवालों के रिपीट होने की संभावनाएं ना के बराबर होती है। 4 वर्षां से जेईई एडवांस्ड में पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों 180 मार्क्स एवं पूरा पेपर 360 मार्क्स का हुआ था, जिनमे फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स का पेपर 120 मार्क्स का हुआ।

Post Comment

Comment List

Latest News

भवानीमंडी के सरकारी अस्पताल का मामला : अस्पताल में दो प्रसूताओं की मौत के बाद बरपा हंगामा, परिजनों संग भीम आर्मी ने एनएच 52 पर किया चक्काजाम भवानीमंडी के सरकारी अस्पताल का मामला : अस्पताल में दो प्रसूताओं की मौत के बाद बरपा हंगामा, परिजनों संग भीम आर्मी ने एनएच 52 पर किया चक्काजाम
झालावाड़ जिले के भवानीमंडी के सरकारी अस्पताल में दो प्रसूताओं की एक ही दिन में मौत हो जाने का मामला...
नवरात्र पर घर-घर घट स्थापना, मंदिरों में गूंज उठे शंख-घंटा-घड़ियाल 
आज का भविष्यफल     
हिन्दू रणभेरी वाहन रैली निकली, ग्रामीणों ने बरसाए फूल  
चांद के हुए दीदार : जयपुर में छूटे पटाखे, घरों में विशेष पकवान बनेंगे, सेवइयों और शीरखुरमा की खुशबू से महक उठेंगे घर-आंगन 
स्पाइस जेट की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
गौर-गौर गणपति ईसर पूजे पार्वती