सड़क सीमा में अतिक्रमण, जेडीए ने की कार्रवाई
करीब चार किमी तक रोड सीमा पर करीब 100 स्थानों पर अतिक्रमण हटाए
9 से 11 दिसंबर तक राज्य सरकार की ओर से आयोजित राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट की तैयारियों को लेकर निर्धारित मार्गों से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं।
जयपुर। प्रदेश में इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए 9 से 11 दिसंबर तक राज्य सरकार की ओर से आयोजित राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट की तैयारियों को लेकर निर्धारित मार्गों से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। इसके लिए जेडीए ने शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क सीमा में किए गए शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क सीमा में किया।
उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इवेन्टमेन्ट समिट के मध्य नजर जोन 9 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित 7 नं. बस स्टैण्ड से सांगानेर आरओबी तक दोनों तरफ करीब चार किमी तक रोड सीमा पर करीब 100 स्थानों पर, मानसागर व बुद्धविहार के मध्य 60 फीट रोड सीमा पर करीब 150 मीटर तक एवं जोन 10 में ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली रोड, खोले के हनुमान जी धोबी घाट तक चार किमी तक रोड़ सीमा के करीब 125 स्थानों पर अत्याधिक लम्बाई में बने अवैध चबूतरे, रैम्प, कबाड़ का सामान डालकर, लोहे के एंगल, तिरपाल, थड़ी-ठेले, होडिंग साइन बोर्ड, टेबिल-कुर्सियां इत्यादि लगाकर किए गए अतिक्रमणों को हटाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया। इसी प्रकार जोन 2 के क्षेत्राधिकार में हसनपुरा के पास जैकब रोड पर करीब आठ स्थानों पर अस्थायी अतिक्रमण कर लगाए गए थड़ी, ठेले, होर्डिंग, साइन बोर्ड इत्यादि को हटाकर यातायात को सुचारु करवाया।
Comment List