सलमान खान की शूटिंग में घुसा संदिग्ध, बोला- बिश्नोई को बोलूं क्या?

संदिग्ध को पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया

सलमान खान की शूटिंग में घुसा संदिग्ध, बोला- बिश्नोई को बोलूं क्या?

फिल्म अभिनेता सलमान खान की शूटिंग साइट पर एक व्यक्ति घुस गया

मुम्बई। फिल्म अभिनेता सलमान खान की शूटिंग साइट पर एक व्यक्ति घुस गया। संशय आने पर जब उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने कहा बिश्नोई को बोलूं क्या? संदिग्ध को पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, घटना मुंबई के जोन-5 में हुई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि सलमान खान शूटिंग साइट पर मौजूद थे जब यह अज्ञात व्यक्ति अंदर आया। बता दें कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कई बार धमकी दी जा चुकी है।

बीते दिनों एक्टर से 5 करोड़ की रंगदारी भी मांगी गई थी। एक्टर के बांद्रा स्थित घर के बाहर कुछ दिन पहले गोलीबारी भी हुई थी। इसमें भी लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था।  

Post Comment

Comment List