भजनलाल शर्मा ने लिया 8वां संकल्प, हर जिले के विशिष्ट उत्पादों को मिलेगी पहचान
वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए उपहार स्वरूप दिया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट हर मायने में बहुआयामी है। इस आयोजन का हिस्सा बनने वाले सभी व्यक्तियों को एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत हस्त निर्मित उत्पादों को उपहार के रूप में देंगे।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को सफल बनाने के लिए 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक नए संकल्प लेने की पहल की है। मुख्यमंत्री ने 8वां संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के हर जिले के विशिष्ट उत्पादों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए उपहार स्वरूप दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट हर मायने में बहुआयामी है। इस आयोजन का हिस्सा बनने वाले सभी व्यक्तियों को एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत हस्त निर्मित उत्पादों को उपहार के रूप में देंगे।
Tags: bhajanlal
Comment List