यह बांसुरी बड़े काम की, चोरों की कर रही मौज

बांसुरीनुमा पाइप से हो रही अवैध गैस रिफलिंग : रसद विभाग को छापे में मिल रहे कई तरह के उपकरण

यह बांसुरी बड़े काम की, चोरों की कर रही मौज

रसद विभाग की कार्रवाई से भी यह पता चलता है कि नया कोटा क्षेत्र अवैध कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है।

कोटा। शहर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने का काला कारोबार फैला हुआ है। इस कारोबार में अच्छा मुनाफा होने के कारण कई लोग इसमें लिप्त हैं। इस सम्बंध में रसद विभाग की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापा मारकर अवैध गैस रिफलिंग के उपकरण जब्त किए जा रहे हैं। इन उपकरणों में बांसुरी भी शामिल है। बांसुरीनुमा लोहे व पीतल के पाइप से अवैध गैस रिफलिंग के काम को अंजाम दिया जा रहा है। इसके माध्यम से आसानी से बड़े सिलेंडर से गैस निकालकर छोटे सिलेंडर में भर दी जाती है। यानी बांसुरी ने अवैध रिफलिंग करने वालों की मौज कर रखी है। रसद विभाग की कार्रवाई में अधिकांश जगह पर यह उपकरण मिले थे।

नया कोटा क्षेत्र बना अवैध कारोबार का गढ़
रसद विभाग की ओर से पिछले कुछ माह में अधिकांश अवैध गैस रिफिलिंग के मामले नया कोटा क्षेत्र में पकड़े हैं। इस क्षेत्र में कोचिंग सेंटर होने के कारण अधिकांश छात्र पांच किलो और ढाई किलो के छोटे गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अवैध रिफलिंग करने वाले 100 से 200 रुपए से अधिक कीमत पर सिलेंडर खरीदता है। फिर छोटे सिलेंडर में 95 से 110 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गैस भर कर बेची जाती है। इस तरह अवैध गैस रिफिलिंग से एक सिलेंडर दो गुना फायदा दे रहा है। रसद विभाग की कार्रवाई से भी यह पता चलता है कि नया कोटा क्षेत्र अवैध कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है। यहां बड़े सिलेंडर से छोटे में गैस भरने का काम होता है। जबकि इसके कारण बड़े हादसे भी हो सकते हैं।

केस 1 - रसद विभाग ने 5 दिसंबर को अवैध गैस रिफलिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर में गुमानपुरा पुलिया के पास स्थित न्यू सूर्या एजेन्सी सेल एण्ड सर्विस पर छापा मारा था। यहां से 6 कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर एवं 59 घरेलू गैस सिलेण्डर, रिफलिंग मशीन, 5 बांसुरी, एक इलेक्ट्रोनिक कांटा जब्त किया गया था। 

केस 2- रसद विभाग ने 12 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर रानपुर क्षेत्र में छापा मार कर अवैध रूप से भंडारण कर रखे 23 सिलेंडर जब्त किए थे। इस दौरान यहां से गैस रिफलिंग के काम आने वाले कई उपकरण मिले थे। जिसमें बांसुरीनुमा पाइप भी शामिल था। इसी से गैस रिफलिंग करने का कार्य किया जाता था।

Read More मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे बीजेपी ऑफिस, अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर लगी प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

अब मुखबिरों का बिछा रहे जाल
रसद विभाग के अधिकारियों के अनुसार अवैध गैस रिफलिंग और भंडारण के सम्बंध में लगातार कार्रवाई की जा रही है। सूचना मिलने पर विभाग की टीमों द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाती है। अब इसके लिए मुखबिरों का भी सहारा लिया जा रहा है। राशन की दुकानों पर शहर के लाखों लाभार्थी गेहूं लेने आते हैं। इस दौरान कई लाभार्थी अवैश गैस रिफलिंग की सूचना दे देते हैं। इसके बाद सूचना की पुष्टि की जाती है। पुष्टि होने के बाद रसद विभाग की टीम द्वारा छापा मारकर अवैध कारोबार का भंडाफोड किया जाता है। अधिकारियों का कहना है कि आमजन का सहयोग मिलने से ही इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सकती है।

Read More ब्राह्मणी नदी को बनास नदी से जोड़ने की योजना, 5.30 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर जारी

अवैध गैस रिफिलिंग और भंडारण के मामले में शिकायत मिलने पर तुरन्त कार्रवाई की जाती है। शहर  में विभाग की टीमों द्वारा भी इस सम्बंध में निगरानी की जाती है। बांसुरीनुमा पाइप से अवैध गैस रिफलिंग में आसानी होती है। इसलिए अधिकांश जगहों से इस उपकरण को जब्त किया गया है।
- कृष्ण कुमार, प्रवर्तन निरीक्षक, रसद विभाग कोटा

Read More शो में आरी तारी पोलकी वर्क के डिफरेंट वेडिंग कलेक्शन हुए शोकेस

Post Comment

Comment List