बजट की तैयारियां तेज, सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव
बजट को लेकर मीटिंगों का सिलसिला जारी है
आम नागरिक बजट संबंधी सुझाव वित्त विभाग की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकेंगे।
जयपुर। भजनलाल सरकार ने आगामी बजट की तैयारियां तेज कर दी है। अगले साल के बजट को लेकर राज्य सरकार ने आम नागरिकों से सुझाव मांगे है। वहीं दूसरी ओर वित्त विभाग के आय-व्ययक अनुभाग की ओर से विभाग वार बजट को लेकर मीटिंगों का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार ने विकास में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बजट के लिए नागरिकों, संगठनों आदि से सुझाव आमंत्रित किए हैं।
आम नागरिक बजट संबंधी सुझाव वित्त विभाग की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकेंगे। साथ ही विभाग ने राजस्व प्राप्तियों के आय-व्ययक अनुमान 2025-26 एवं संशोधित अनुमान 2024-25 को अंतिम रूप दिए जाने के लिए तय कार्यक्रम में संशोधन किया है।
Tags: budget
Related Posts
Post Comment
Latest News
लोगों के कल्याण के लिए है संविधान, कांग्रेस पार्टी करना चाहती है हाईजैक : राजनाथ
13 Dec 2024 16:03:34
संविधान पर अपना एकाधिकार मानती है और मौका मिलते ही इसी संविधान का अपमान करती है।
Comment List