देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 44,230 नए संक्रमित, 555 मौतें, लगातार तीसरे दिन सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 44 हजार से नए मामले सामने आए तथा 555 लोगों ने अपनी जान गंवाई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 44,230 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 15 लाख 72 हजार 344 हो गया है।
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 44 हजार से नए मामले सामने आए तथा 555 लोगों ने अपनी जान गंवाई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 44,230 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 15 लाख 72 हजार 344 हो गया है। इस दौरान 42,360 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,07,43,972 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 1,315 बढ़कर 4 लाख 5 हजार 155 हो गए हैं। इसी अवधि में 555 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 23 हजार 217 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.28 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.38 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 3,980 घटकर 81,933 रह गए हैं, जबकि 190 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,32,335 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 5,287 बढ़कर 1,55,327 हो गए हैं और अब तक 16,585 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 685 बढ़कर 23,277 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 36,491 लोग दम तोड़ चुके है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 314 घटकर 21,207 रह गई है, जबकि 34,023 लोगों की जान जा चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 280 बढ़कर 21,279 हो गए हैं और अब तक 13,332 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के एक्टिव केस 70 घटकर 11300 रह गए हैं और अब तक 18,123 लोगों की मौत हुई है।
तेलंगाना में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 126 घटकर 9,188 हो गए हैं, जबकि इस घातक संक्रमण के कारण अब तक 3,796 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 140 घटकर 2,086 हो गए हैं और 13,520 लोग अपनी जान गंवा चुके है। पंजाब में सक्रिय मामले 6 घटकर 553 रह गए हैं, जबकि 16,290 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 6 घटकर 268 रह गए हैं तथा अब तक 10,076 लोगों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 19 घटकर 554 रह गए हैं और अब तक 25,049 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 130 रह गए हैं, जबकि 10,513 लोगों की जान चली गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 16 बढ़कर 784 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 22,755 लोग दम तोड़ चुके हैं।
Comment List