ऑक्सफोर्ड विवि में ममता बनर्जी का भाषण, छात्रों ने किया विरोध
छात्रों को जवाब दिया और अपनी बात भी रखी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बहुत ही शालीनता से स्थिति को संभाला। उन्होंने विरोध करने वाले छात्रों को जवाब दिया और अपनी बात भी रखी।
लंदन। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लंदन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज में भाषण के दौरान कुछ छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। बनर्जी विश्वविद्यालय के निमंत्रण पर वहां पश्चिम बंगाल में महिला सशक्तिकरण और सफलता विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। तभी कुछ छात्रों के शोर शराबे कारण उन्हें अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा। ये छात्र हाथों में तख्तियां लेकर राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा और आरजी कर कॉलेज के मुद्दे पर अपना विरोध प्रकट कर रहे थे। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बहुत ही शालीनता से स्थिति को संभाला। उन्होंने विरोध करने वाले छात्रों को जवाब दिया और अपनी बात भी रखी।
मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि अपनी पार्टी से कहो कि वो हमारे राज्य (पश्चिम बंगाल) में अपनी ताकत बढ़ाएं ताकि वो हमसे मुकाबला कर सकें। अचानक हुए इस विरोध से वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और दर्शकों ने विरोध करने वाले छात्रों को हॉल से बाहर जाने के लिए कहा। हालांकि इस बीच मुख्यमंत्री ने छात्रों द्वारा आरजी कर कालेज की घटना, चुनाव बाद हिंसा और बंगाल में हिन्दुओं की स्थिति को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए। इसके बाद बनर्जी ने बिना किसी रुकावट के अपना भाषण पूरा किया।
इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली भी वहां मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बनर्जी लंदन में कई उद्योग और व्यापार से जुड़ी बैकों में शामिल हुईं। मुख्यमंत्री को केलॉग कॉलेज में महिलाओं, बच्चों और समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक विकास पर बोलने के लिए बुलाया गया था।
Comment List