ईदगाह में अदा की गई ईद की नमाज, काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने पहुंचे लोग
सुरक्षा बलों को किया गया तैनात
ईद के पावन अवसर पर सोमवार को दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की।
जयपुर। ईद के पावन अवसर पर सोमवार को दिल्ली रोड स्थित ईदगाह में हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और अमन-शांति की दुआ मांगी। जयपुर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। शहर भर में ईद को लेकर हर्षोल्लास का माहौल रहा और बाजारों में चहल-पहल दिखी। कई इलाकों में लोगों ने विशेष पकवान बनाकर अपने परिचितों और जरूरतमंदों को खिलाए।
हालांकि, इस बार जयपुर में कुछ नमाज़ी काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने पहुंचे। इससे ईदगाह में मौजूद अन्य लोगों का ध्यान उनकी ओर गया। हालांकि, नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। ईद की नमाज के दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था।
Comment List