दिल्ली सीएम हाउस पर पीडब्ल्यूडी ने जड़ा ताला, आतिशी का सामान बाहर निकाला
आतिशी का सामान बाहर निकाला
आतिशी के पास इस घर की चाबियां थीं, लेकिन उन्हें घर अलॉट किए जाने के आधिकारिक दस्तावेज नहीं दिए गए थे।
नई दिल्ली। दिल्ली में पीडब्ल्यूडी ने सीएम हाउस को सील कर दिया। पीडब्ल्यूडी मुख्यमंत्री आतिशी का सामान निकालकर बाहर कर दिया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार, घर का हैंडओवर करने में नियमों का पालन नहीं किया गया था। आतिशी के पास इस घर की चाबियां थीं, लेकिन उन्हें घर अलॉट किए जाने के आधिकारिक दस्तावेज नहीं दिए गए थे।
अधिकारी बुधवार सुबह सीएम आवास आए थे और दोपहर तक घर की चाबियां ले लीं। इसके बाद आतिशी अपना सामान लेकर वहां से रवाना हो गई। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 अक्टूबर को आवास खाली किया था। दो दिन पहले ही आतिशी इसमें रहने आईं।
भाजपा नेता को देने की तैयारी: सीएम ऑफिस
सीएम ऑफिस ने कहा कि इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री को उसका घर खाली करने को कहा गया है।पीडब्ल्यूडी ने भाजपा के कहने पर जबरदस्ती सीएम आतिशी का सामान घर से बाहर निकाला। ये सीएम आवास किसी बड़े भाजपा नेता को दिए जाने की तैयारी की जा रही है। भाजपा 27 साल से दिल्ली में सरकार से बाहर हैए अब वह सीएम आवास हथियाना चाहती है।
विजिलेंस विभाग ने तीन अधिकारियों को नोटिस
डायरेक्टर ऑफ विजिलेंस ने केजरीवाल के स्पेशल सेक्रेटरी समेत तीन अधिकारियों को नोटिस भेजा है। इन अधिकारियों को सात दिन के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा गया है। उनसे पूछा गया है कि साफ निर्देश दिए जाने के बाद भी उन्होंने सीएम आवास की चाबियां पीडब्ल्यूडी को क्यों नहीं सौंपीं।
Comment List