असर खबर का - सड़क के बीच खड़े 35 पोल को हटाने का काम शुरू

आम जनता को मिलेगी राहत

असर खबर का -  सड़क के बीच खड़े 35 पोल को हटाने का काम शुरू

दैनिक नवज्योति की मुहिम रंग लाई।

गुड़ली। बूंदी जिले के सीनता ग्राम पंचायत के मेहराना से देहित गांव तक बने नए रोड के बीच बिजली के 35 पोल को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि एक साल पूर्व बनी इस रोड पर बिजली के पोल को हटाए बिना ही सड़क को बनवा दिया गया था। इस वजह से हादसों का खतरा बना हुआ था। यहीं पोल के सपोर्ट के लिए तार से भी लोगों के टकराने से हादसे हो रहे थे। एक साल से ग्रामीण बिजली के पोल हटना के लिए संघर्ष कर रहे थे। दैनिक नवज्योति ने जनता की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित की। इस संबंध में पहली खबर 18 अक्टूबर को सड़क के बीच खड़े यमदूत। नई  रोड बना दी पर बीच में आ रहे 35 बिजली के पोल हटाए तक नहीं  शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। इस समस्या पर बिजली निगम ने सड़क के बीच लगे पोल को हटाने का काम शुरू कर दिया है। जिससे आमजन को राहत मिलेगी। साथ ही पीडब्ल्यूडी ने रोड का अधूरा छोड़ा काम भी पूरा करने का शुरू कर देगा। जिससे आवाजाही में सुगमता होगी। 

ग्रामीणों ने नवज्योति का जताया आभार
ग्रामीण पूर्व उपसरपंच जानकी लाल, रविन्द्र कुमार जोशी ,नन्द किशोर सैनी, नवल सैनी, मुरारी सैनी अभिषेक बैरागी,बाबूलाल मेहरा, भगवान, शिवराज, भीमराज आदि ने बताया कि विगत एक साल से जनता को सड़क के बीच लगे पोल होने से आवाजाही में दिक्कत हो रही थी। आए दिन हादसे भी हो रहे थे। दैनिक नवज्योति ने इस समस्या को लेकर ग्रामीणों का साथ दिया और मुहिम चलाई। जिसकी बदौलत इस समस्या से निजात मिलेगी। इसके लिए दैनिक नवज्योति का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इनका कहना है 
चार दिन से सड़क  के बीच आ रहे पोल शिफ्टिंग का काम चल रहा है। जल्दी ही सभी पोल को शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे ग्रामीणों की 1 साल से चल रही समस्या का समाधान हो जाएगा। 
- भूपेंद्र मीण,जेईएन, बिजली निगम सुवासा 

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत  प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत 
विधानसभा में प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ा जाए या नहीं, इस विषय पर 8 मिनट बहस चलती रही।
चिड़ियाघर लगाएगा बर्ड फेयर : पक्षी विशेषज्ञ देंगे विभिन्न बर्ड्स की जानकारी, बच्चे करेंगे मानसागर की पाल से विभिन्न प्रजातियों का अवलोकन 
एक करोड़ के सवाल का सामना करती नजर आएंगी इशिता गुप्ता
सिटी बसों के लिए प्राइवेट कम्पनियों से ली जाएंगी सेवाएं : विधानसभा में झाबर सिंह खर्रा ने दिया जवाब, विपक्ष ने जताया सरकार की कार्यशैली पर विरोध; जूली ने कहा- प्राइवेट कम्पनियों को काम सौंपकर जिम्मेदारी से बच रही सरकार 
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों को लेकर भारत पहुंचा विमान, 104 लोग थे सवार
महाकुंभ से आ रही बस हादसे का शिकार : श्रद्धालुओं की मौत पर कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख, ईश्वर से की घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना 
ईसरदा बांध परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू : अवाप्ति में  363.3508 हेक्टेयर सरकारी और 9.8111 हेक्टेयर निजी भूमि शामिल, विभाग ने जारी की विज्ञप्ति