मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप को लेकर व्यक्त की चिंता, कहा- आपदा में हर संभव मदद के लिए तैयार
भूकंप की तीव्रता 7.7 से 7.9 तक बताई जा रही
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त किया और कहा है कि आपदा की इस स्थिति में भारत इन देशों की हर संभव मदद के लिए तैयार है
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त किया और कहा है कि आपदा की इस स्थिति में भारत इन देशों की हर संभव मदद के लिए तैयार है। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश में इन देशों में भूकंप की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।”
थाईलैंड और म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही की सूचनाओं मिल रही हैं। भूकंप की तीव्रता 7.7 से 7.9 तक बताई जा रही है। इन दोनों देशों के अलावा भूटान और भारत के कोलकाता और मेघालय में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
Comment List