पाकिस्तान में चेकपोस्ट पर आतंकी हमला : भारी हथियारों को किया इस्तेमाल, 3 आतंकवादी ढेर
गोलीबारी में कई आतंकवादी घायल भी हुए हैं
प्रवक्ता ने कहा कि हमले की तीव्रता के बावजूद, पुलिस बलों, एलीट फोर्स और स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने जमकर मुकाबला किया, जिससे हमलावरों को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी प्रांत पंजाब के डेरा गाजी खान जिले में पुलिस ने एक चेकपोस्ट पर आतंकवादी हमले को विफल कर दिया है और तीन हमलावरों को मार गिराया है। पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 20 से 25 आतंकवादियों ने उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा की सीमा से लगे जिले में लखानी चेकपोस्ट पर हमला किया, जिसमें मोर्टार, रॉकेट लांचर, स्नाइपर राइफल और अन्य भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि हमले की तीव्रता के बावजूद, पुलिस बलों, एलीट फोर्स और स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने जमकर मुकाबला किया, जिससे हमलावरों को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा आतंकवादी हमले को नाकाम करने के बाद तीन आतंकवादियों के शव बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि जमीन पर मिले संकेतों से पता चला है कि गोलीबारी में कई आतंकवादी घायल भी हुए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि हमले के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और संभावित खतरों को खत्म करने के लिए तलाशी अभियान जारी है। अब तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Comment List