कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं-2’ का फस्ट लुक पोस्टर रिलीज
फस्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं-2’ का फस्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है।
मुंबई। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं-2’ का फस्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। कपिल शर्मा एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं-2’ का फस्टलुक सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। कपिल शर्मा ने खुद इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा, ईद मुबारक। पोस्टर में कपिल शर्मा सफेद रंग के शेरवानी और सेहरा पहने खड़े नजर आ रहे हैं और उनके ठीक बगल में स्काय ब्लू कलर के आउटफिट में एक लड़की खड़ी है, जिसका चेहरा नहीं दिखाया गया है।
अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ के निर्माता रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान हैं। यह फिल्म कपिल शर्मा की हीं वर्ष 2015 में प्रदर्शित फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ की सीक्वल है। इस फिल्म में कपिल शर्मा के साथ मनजोत सिंह की भी अहम भूमिका होगी।
Comment List