आटा-साटा विवाह को लेकर दो परिवारों में विवाद : आरोपी पक्ष ने किया हमला, दो बहनों को पिकअप से कुचलकर मारा 

10 संदिग्ध हमलावर गिरफ्तार

आटा-साटा विवाह को लेकर दो परिवारों में विवाद : आरोपी पक्ष ने किया हमला, दो बहनों को पिकअप से कुचलकर मारा 

हमलावरों में शामिल विकास और अजय ने पिकअप को तेजगति में चलाकर व आगे पीछे करते उसकी बुआ मीनाक्षी व पिंकी को कुचल दिया।

अजमेर। बंजारा समाज में आटा-साटा विवाह को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद में बीती देर रात एक पक्ष ने किशनगढ़ से आकर कायड़ चौराहे के निकट बंजारा समाज के डेरे में दूसरे पक्ष के लोगों को पर हमला कर दिया और पिकअप से दो बहनों को कुचल दिया। जिससे दोनों महिलाओं की अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। सीआई शम्भू सिंह ने बताया कि मृतका एमडीएस यूनिवर्सिटी के कायड़ चौराहे के निकट लॉ कॉलेज के सामने बंजारा डेरा जनाना रोड निवासी मीनाक्षी (30) पुत्री डूंगर पत्नी मिस्टर और उसकी बहन पिंकी (25) पुत्री डूंगर है। उनके भतीजे ईश्वर की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ हत्या व जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्जकर लिया है। अन्य 7-8 घायलों की भी चोटों का मेडिकल मुआयना कराया गया है। मामले में करीब 10 संदिग्ध हमलावरों को डिटेन कर लिया।मृतका मीनाक्षी के जेठ विक्रम ने बताया कि मीनाक्षी के भतीजे ईश्वर की शादी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बंजारा बस्ती निवासी छोटू सिंह की बेटी रीना से हुई है।

जबकि उसकी बहन काजल की शादी छोटूलाल के बेटे अजय के साथ हुई है। उनमें आपसी विवाद के कारण दोनों ही परिवार के लोग अपनी-अपनी बेटियों को नहीं भेज रहे हैं। इसे लेकर दोनों के परिवार में पिछले दिनों भी कहासुनी हो गई थी। जिसमें दोनों पक्ष ने एक-दूसरे को अपशब्द बोल दिए थे। ईश्वर ने बताया कि बीती देर रात इसी विवाद के चलते किशनगढ़ बंजारा बस्ती निवासी छोटूलाल, मुकेश, अजय, अरूण, अशोक, हेतराम, मिस्टर, लखन मुकेश पुत्र सुखलाल, धर्मा, विकास, मंगल, रीना, निगोड़ी, सुनारी, पिन्टू, अनिल, रिन्केश, सुशीला, ख्यालजी, देशराज व 10-12 अन्य लोगों के साथ पिकअप व ईको वैन में सवार होकर आए और डंडे, सरियों सहित हथियारों से लैस होकर कायड़ आकर जानलेवा हमला कर दिया। ईश्वर ने बताया कि हमले में उसके परिवार के 7-8 लोग घायल भी हो गए। 

पिकअप को आगे पीछे करते महिलाओं को कुचल 
हमलावरों में शामिल विकास और अजय ने पिकअप को तेजगति में चलाकर व आगे पीछे करते उसकी बुआ मीनाक्षी व पिंकी को कुचल दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गईं। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से जेएलएन अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां कुछ देर के उपचार व परीक्षण के बाद रात लगभग 2.30 बजे मीनाक्षी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उपचार के दौरान तड़के करीब 4 बजे पिंकी की भी मौत हो गई।सीआई सिंह ने बताया कि पुलिस ने देर रात को ही छोटूलाल, मुकेश, हेतराम, मिस्टर, लखन, मुकेश पुत्र सुखलाल, धर्मा, विकास, मंगल को डिटेन कर लिया था। इनमें से पुलिस ने करीब 10 संदिग्ध हमलावरों को मंगलवार को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें अदालत के समक्ष पेशकर दिया। अदालत ने जेल भेज दिया।  

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया