शराब के 146 कार्टन बरामद, 2 गिरफ्तार
ड्राइवर एवं उसके साथी को पकड़ कर थाने लेकर आई
सिणधरी पुलिस ने कंटेनर में छुपाकर ले जा रहे 146 कार्टन अंग्रेजी शराब को बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कंटेनर में अलग-अलग ब्रांड के कार्टन भरे हुए थे।
बाड़मेर। सिणधरी पुलिस ने कंटेनर में छुपाकर ले जा रहे 146 कार्टन अंग्रेजी शराब को बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कंटेनर में अलग-अलग ब्रांड के कार्टन भरे हुए थे। अंग्रेजी शराब गुजरात में सप्लाई होनी थी। थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार के मुताबिक मेगा हाइवे पायला कलां पुलिस चौकी के पास मुखबिर की सूचना पर एक कंटेनर को रुकवाया गया। इसकी तलाशी लेने पर कंटेनर के अंदर शराब के 146 कर्टन शराब बरामद की गई। पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया। ड्राइवर एवं उसके साथी को पकड़ कर थाने लेकर आई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सिणधरी इलाके के विभिन्न शराब के ठेको से शराब खरीदकर गुजरात सप्लाई करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर भैराराम निवासी खेराजपुर एड सिणधरी, रमेश निवासी डावली सिराणा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि गुजरात में किसको सप्लाई करने वाले थे।
Comment List