अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर, बालक की मौत
धन्नासर कैंची के पास मेगा हाईवे पर
मृतक के चाचा श्रवन कुमार पुत्र गोपी राम मेघवाल निवासी रामपुरा नारायण तहसील अबोहर पंजाब ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। रावतसर पुलिस ने मृतक बालक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।
रावतसर। थाना क्षेत्र के धन्नासर कैंची के पास मेगा हाईवे पर अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर जिससे ट्रैक्टर ट्राली में सवार एक बालक जगसीर निवासी रामपुरा नारायण तहसील अबोहर पंजाब की मौके पर मौत हो गई तथा 7 जनों को चोटे आई जिनमें 4 बच्चे हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली सवार सभी यात्री रामदेवरा से धोक लगाकर वापस लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर जिला बाल कल्याण समिति चेयरमैन जितेंद्र गोयल रावतसर सरकारी अस्पताल पहुंचे व घायलों की कुशलक्षेम पूछी। वहीं हादसे में घायल अन्य बच्चों महिलाओं व पुरुषों के उपचार संबंधी जानकारी डॉक्टरों से ली वह उचित उपचार की व्यवस्था करवाई। वहीं मौके पर मृतक बालक के पिता सतपाल मेघवाल व परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। मृतक बालक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र जगसीर 10 वीं क्लास में पढ़ता था व उसकी एक छोटी बहन अनीशा है। इस हादसे के संबंध में मृतक के चाचा श्रवन कुमार पुत्र गोपी राम मेघवाल निवासी रामपुरा नारायण तहसील अबोहर पंजाब ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। रावतसर पुलिस ने मृतक बालक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।
Comment List